जांजगीर चांपा 6 अगस्त 2023 :- गहरे पानी में डुबने वाले को अपने जान को जोखिम में डालकर जान बचाने वाले ग्रामिण को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
दिनांक 03.08.2023 को ग्राम कुकदा रिंगनी पुल में बारिश होने की वजह से बाढ आ गया था
पुल के ऊपर से लगभग 03 फिट पानी बह रहा था, जिसमें मोटर सायकल से पार करने की कोशिश कर रहे थे
मोटर सायकल पार करते समय वाहन चालक उमेश तिवारी मोटर सायकल सहित पानी में बह गया था
बचाव दलों के द्वारा रात्रि के अंधरे में झाड़ियों के बीच ही रेस्क्यु आपरेशन चलाकर पानी में बहे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया था
बचाव कार्य करने वाले ग्रामिण
(01) श्री सम्मेलाल भारद्वाज उम्र 37 वर्ष
(02) ओमप्रकाश कश्यप उम्र 29 वर्ष
( 03.) रामस्वरूप कश्यप उम्र 34 वर्ष
(04) शिवप्रकाश कश्यप उम्र 25 वर्ष
(05) नरेन्द्र कश्यप उम्र 28 वर्ष
(06.) भूपेन्द्र कश्यप 20 वर्ष
(07) अमित भैना उम्र 24 वर्ष
(08). संजय कश्यप उम्र 23 वर्ष
(09.)राधे श्याम कश्यप उम्र 45 वर्ष
(10.) प्रियेश कश्यप उम्र 29 वर्ष
सभी साकिनान कुकदा थाना शिवरीनारायण
03.08.2023 को ग्राम कुकदा रिंगनी पुल जिसमें बारीश होने की वजह से 03 फीट उपर पानी बह रहा था जिसमें से दो बाईक सवार तेज बहाव पानी में भी मोटर सायकल से पार करने की कोशिश कर रहे थे जिनमें से वाहन चालक मोटर सायकल सहित पानी में बह गया कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस शिवरीनारायण पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा तथा उपस्थित लोगों को आवश्यक समझाइस देकर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा में सावधानीपूर्वक बाढ़ के तेज बहाव में बहे व्यक्ति को रात्रि के अंधरे में झाडियों के बीच ही रेस्क्यु आपरेशन चलाकर पानी में बड़े व्यक्ति 01. उमेश कुमार तिवारी पिता गणेश राम तिवारी उम्र 34 वर्ष साकिन खोखरा को सुरक्षित पानी के बहाव से बाहर निकाला गया है।
उपरोक्त विषम परिस्थिति में भी ग्रामीणों के द्वारा अथक प्रयास कर बहे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया जिनके सराहानीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।