सिंटर प्लांट-2 में आरएमपी अराइजिंग हैंडलिंग फेसिलिटी का उद्घाटन

भिलाई नगर 30 अगस्त 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-2 में आरएमपी अराइजिंग हैंडलिंग फेसिलिटी का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार द्वारा 29 अगस्त 2025 को किया गया। आरएमपी अराइजिंग सुविधा के शुरू होने से आरएमपी-2 एवं आरएमपी-3 से निकलने वाले लगभग 50 से 60 प्रतिशत 5 मि.मी. सामग्री को हैमर क्रशर में भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। परिणामस्वरूप सिंटर प्लांट-2 के हैमर क्रशर क्षेत्र में बेहतर हाउसकीपिंग, उत्पादन लागत में कमी, कोक खपत दर तथा कार्बन उत्सर्जन में भी में कमी सुनिश्चित होगी। साथ ही आपूर्ति विभाग में समस्या के दौरान फ्लक्स की आपूर्ति भी इस सुविधा से संभव होगी।

कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने सिंटर प्लांट-2 की टीम को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार के नवाचारों से सिंटर उत्पादन में निरंतरता बनी रहेगी और कार्यकुशलता में और वृद्धि होगी।



