रोड एक्सीडेंट ब्रेकिंग :- आईटीआई के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर दुर्ग की ओर जा रही ट्रक टेलर ने साइकिल सवार को कुचला…. घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत… ….. वाहन चालक नशे में था… दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ करते हुए चालक पिटाई कर दी….”

IMG-20230903-WA0973.jpg

भिलाई नगर 3 सितंबर 2023 :- दोपहर 01 बजे के करीब आईटीआई के सामने तेज रफ्तार से जा रही ट्रक टेलर ने साइकिल सवार को पीछे ठोकर मारी इस दुर्घटना में घूम घूम कर फेरी कर कबाड़ी का सामान खरीदने वाले साइकिल सवार गंगासागर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई साइकिल सवार समीप की बस्ती का ही रहने वाला है दुर्घटना के समय ट्रेलर चालक नशे में धूत था और डीजल भराने छावनी थाना के सामने पेट्रोल पंप पर जा रहा था

दुर्घटना के बाद आक्रोशित पब्लिक ने ट्रेलर चालक की अच्छी खासी ठुकाई कर वाहन के सामने के कांच चकनाचूर कर दी खुर्सीपार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना लाया पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

घटनास्थल एवं पुलिस से मिली जानकारी के दोपहर 01 बजे के करीब रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही ट्रक ट्रेलर क्रमांक CG 07 C 5238 का चालक कोमल वर्मा वाहन को ओवर ब्रिज के समीप सर्विस रोड से डीजल भरने पेट्रोल पंप जा रहा था ट्रक ट्रेलर चालक काफी तीव्र रफ्तार में वाहन चलाते हुए

(सड़क दुर्घटना में मृत् गंगासागर यादव )
( वाहन चालक कोमल वर्मा )

आईटीआई के सामने ओवर ब्रिज के सभी घूम-घूम कर कबाड़ी का सामान खरीदने वाले साइकिल सवार फेरी चालक को पीछे से ठोकर मार दी साइकिल सवार गंगासागर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई करते हुए वाहन में तोड़फोड़ कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवारकर ट्रक ट्रेलर चालक को

अपने कब्जे में लेकर थाना रवाना हो गई दुर्घटना के समय ट्रक ट्रेलर चालक काफी नशे में था। घटना के समय दुर्घटना में और भी लोग घायल होने की चर्चाएं चल रही थी जो गलत निकली केवल साइकिल सवार ही इस दुर्घटना में मारा गया है थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र टंडन ने दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत की जानकारी दी मृतक समीप की बस्ती दुर्घटना स्थल के समीप की बस्ती का रहवासि है। वहीं वाहन चालक कोमल वर्मा भी खुर्सीपार पर बस्ती का ही रहने वाला है।

चार बच्चों के सिर उसे उठा पिता का साया

गंगा सागर के दो लड़के मुकेश, राकेश और दो लड़कियां मनीषा और उर्मिला हैं। पत्नी सोनी देवी हाउस वाइफ है। गंगा सागर की मौत के बाद से चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजन सूचना मिलते ही लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचे। वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


scroll to top