सड़क हादसा ब्रेकिंग :- ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत…. चंद्रा- मौर्य चौराहे पर हुआ हादसा

भिलाई नगर 10 मई 2025:- शनिवार की संध्या सुपेला थाना अंतर्गत चंद्रा मौर्या चौराहे पर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। काफी देर तक वह सड़क पर पड़ा रहा। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सुपेला पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रा मौर्या चौक पर शनिवार देर शाम हादसा हुआ। वार्ड क्रमांक 7 कृष्णा नगर निवासी कुर्बान अली अपने साथी के साथ जा रहा था। चंद्रा मौर्या चौराहे पर सामने से बस वाले ने ब्रेक मारा तो पीछे से कुर्बान अली ने ओवर टेक किया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कुर्बान अली गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले की उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरु कर दी है।