सड़क हादसा ब्रेकिंग :-  मंदिर से पति के साथ बाइक पर घर लौट रही पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत… अज्ञात ट्रेलर चालक ने महिला को कुचला….

IMG_20241227_163659.jpg

भिलाई नगर 27 दिसंबर 2024 :- गुरुवार की संध्या गुरुवार की रात्रि 7:30 बजे के करीब मंदिर से पति के साथ बाइक पर घर लौट रही महिला की नेहरू नगर गुरुद्वारा के समीप सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई अज्ञात ट्रेलर चालक ने बाइक को ठोकर मारने के बाद महिला को कुचलते हुए रायपुर की ओर भाग खड़ा हुआ समाचार लिखे जाने तक ट्रेलर चालक का पता नहीं चल पाया है

बताया जाता है कि गुरुद्वारा चौक पर लगे CCTV काफी समय से बंद पड़े हैं इसी प्रकार नेहरू नगर चौक पर लगा भी CCTV कैमरा भी बंद बताया जाता है इस वजह से दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक चालक का वहां के साथ पता नहीं चल पा रहा है महिला का आज रामनगर मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतिका  अम्रपाली सोसायटी की रहवासी बताई जाती है।

(मृतिका कमलेश अग्रवाल 58 साल)

नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा चौक के पास हुए एक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार की रात को वो अपने पति के साथ मंदिर से वापस घर लौट रही थी। नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा चौक के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार टेलर से अनियंत्रित हुई  और बाइक पर सवार महिला राइट साइड एवं पति लेफ्ट साइड  सड़क पर गिर गए तेज रफ्तार अज्ञात टेलर ने महिला को कुचलते हुए रायपुर की ओर भाग खड़ी हुई प्रत्यशदर्शियों के अनुसार दंपती सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे एक ट्रक टेलर का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि आम्रपाली वनांचल सिटी हाउसिंग बोर्ड निवासी राकेश अग्रवाल अपनी पत्नी कमलेश अग्रवाल 58 साल के साथ गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे मंदिर से वापस अपने घर लौट रहे थे।

मृतका के पति राकेश अग्रवाल के अनुसार मंदिर से घर लौटते समय बाईपास पर डी मार्ट के समीप भी बाइक सवार पति-पत्नी इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक टेलर से बाल बाल बचे थे और नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा के पास सिग्नल होते ही बाइक सवार ट्रक टेलर के चपेट में आ गए।

सिर के ऊपर से ट्रक का चक्का गुजरने से कमलेश अग्रवाल (58) की मौके पर मौत हो गई। सुपेला पुलिस को इसकी जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को चीरघर भिजवाया। वहीं कमलेश अग्रवाल के पति राकेश अग्रवाल सड़क की दूसरी तरफ गिरे थे, इसलिए उन्हें मामूली खरोच आई है।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतिका कमलेश अग्रवाल का रामनगर मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे मृतिका कमलेश अग्रवाल के निरंजन अग्रवाल (जेठ), राकेश  अग्रवाल (पति),ओम  अग्रवाल (गोल्डी) पुत्र,
आशीष अग्रवाल (मोनू) , अभिषेक अग्रवाल (शेन्की) आकाश  अग्रवाल (अक्कु), कान्हा अग्रवाल, भतीजे है।


scroll to top