सड़क हादसा रेत परिवहन ट्रक से कुचलकर भवन निर्माण ठेकेदार की मौत…. दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला कामगार घायल

IMG_20241207_143519.jpg

भिलाई  नगर 07 दिसंबर 2024:-  नियमित रखरखाव के प्रति अनदेखी से जर्जर सिरसा गेट अण्डरब्रिज ने मरम्मत शुरू होने से पहले आज एक युवक की बलि ले ली। रेत से भरे भारी ट्रक से कुचलकर मोटर साइकिल सवार भवन निर्माण ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मोटर साइकिल में पीछे बैठा महिला कामगार घायल हुई है। मृतक की पहचान जी केबिन से सिरसा कला जाने वाले मार्ग पर तालाब किनारे के बस्ती निवासी रमेश ठाकुर के रूप में की गई है। मामले में भिलाई-3 पुलिस ने हादसे की जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।


आज सुबह 9 बजे के आसपास भिलाई-3 के सिरसा गेट रेलवे अण्डरब्रिज में बड़ा हादसा हो गया। सिरसा कला की ओर से भिलाई-3 की दिशा में आ रही रेत से भरी 14 चक्का ट्रक सीजी 19 बीजी 6068 ने जी केबिन से महिला कामगार को लेकर होंडा मोटर साइकिल सीजी 05 एस 8757 से आ रहे भवन निर्माण ठेकेदार रमेश ठाकुर को चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से रमेश ठाकुर का शरीर बुरी तरीके से क्षत विक्षप्त हो गया।

जबकि महिला कामगार के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में सामान्य चोंट आई है। हादसे के बाद बीच सड़क पर ट्रक के खड़े हो जाने से अण्डरब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। भिलाई-3 थाना और यातायात पुलिस की टीम सूचना पर पहुंची और शव को मरच्यूरी रवाना करने के बाद हादसे की जिम्मेदार ट्रक को किसी तरह रास्ता बनाकर बाहर निकाला।


scroll to top