बेमेतरा 13 मार्च 2025 :- बेमेतरा से कवर्धा हाईवे में दुर्ग की कार का सड़क हादसा, तीन लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ,बच्चे भी थे सवार; कई लोग गंभीर – बेमेतरा जिले के नेशनल हाईवे 30 में ग्राम सैगोना के पास की घटना – मौके से मिला एक आधार कार्ड जिसमें सुपेला भिलाई का पता – कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड आ गई और नहर में गिर गई। घटना दोपहर 3:00 बजे के आसपास की बताई जाती है बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने घटना की पुष्टि की है।


बेमेतरा – कवर्धा हाईवे में भिलाई दुर्ग की कार का सड़क हादसा, तीन लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ, बच्चे भी थे सवार; कई लोग गंभीर













बेमेतरा जिले के नेशनल हाईवे-30 में ग्राम सैगोना के पास की घटना

मौके से मिला एक आधार कार्ड जिसमें सुपेला भिलाई का पता
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड आ गई और नहर में गिर गई
कार का नंबर – CG 07 M 9290
हादसा इतना भयानक था कि कार उल्टा पलट गई
कुछ लोगों की माने तो टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
दो औरत और एक आदमी की ऑन डी स्पॉट डेथ

कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने निकाला
कार में बच्चों समेत करीब 10 लोग थे सवार
गुरुवार दोपहर 3 बजे के आस पास की घटना
घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा है


