हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


भिलाई नगर 21 अप्रैल 2025:- छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में किया गया जिसमें नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर तथा रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के सहयोग से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों सहित 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता बाजपेई , उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर उपस्थित रही तथा अध्यक्षता हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुल सचिव भूपेंद्र कुलदीप ने की।


राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ नीता वाजपेई ने सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला उन्होंने सभी प्राध्यापकों से एवं विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वह इस कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान का आगे विस्तार करें और जन जागरूकता लाने में सहयोग करें ।

अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक समाज का पथप्रदर्शक होता है। विद्यार्थी उनके माध्यम से शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं ,आपके माध्यम से समाज में बदलाव आ सकता है , आप सदैव समाज को देना सीखिए क्योंकि जो देता है वही बड़ा होता है महान होता है और देने वाले के प्रति ईश्वर हमेशा कृपा दृष्टि रखते हैं।


कार्यक्रम में वक्ता के रूप में दिनेश टांक ,सहायक निदेशक( नियोजन एवं वित्त ) राज्य साक्षरता मिशन एवं सड़क सुरक्षा शिक्षा , ने अपने उद्बोधन में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को बहुत सरल सहज शब्दों में संबोधित किया उन्होंने मजाकिया अंदाज में बड़ी गंभीर बातों को सरलता से प्रस्तुत किया जिससे सभी श्रोतागण प्रभावित हुए उन्होंने संकल्प कराया कि कोई जो भी ज्ञान यहां से प्राप्त कर रहे हैं उसको समाज तक जरूर पहुंचाएं ।

इसके पश्चात द्वितीय वक्ता के रूप में अजय कल्याणी ,कल्याणी नशामुक्ति केंद्र सुपेला भिलाई, ने अपना वक्तव्य रखा ।
उन्होंने नशा मुक्ति से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अपने कार्यों को उन्होंने विस्तार से बताया ।नशा मुक्ति केंद्र में बहुत से लोग नशे से मुक्त होने के लिए प्रयासरत रहते हैं ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर पी अग्रवाल पूर्व कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय एवं विजिटिंग प्रोफ़ेसर भारती विश्व विद्यालय दुर्ग उपस्थित थे उन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता बहुत आवश्यक है। विशेषकर युवाओं से आवाहन किया कि वे जिम्मेदारी के साथ समाज में इस संदेश को पहुंचाए तभी समाज में परिवर्तन आएगा।
कार्यक्रम में स्वागतभाषण प्रो जनेंद्र कुमार दीवान कार्यक्रम समन्वयक हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने प्रस्तुत किया।
प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला के साथ विद्यार्थियो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें निबंध लेखन, नारा लेखन ,पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित थी जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 2100, 1500 तथा 1100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं महाविद्यालय के डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव, निर्णायक के रूप में डॉ के एस परिहार जिला संगठक कबीरधाम,डॉ लीना साहू जिला संगठक बालोद तथा डॉ मोनिका दास जिला संगठक राजनांदगांव उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पा कुलकर्णी कार्यक्रम अधिकारी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठक डॉ के एस परिहार ने प्रस्तुत किया।