बड़ी खबर:- महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से 06 करोड़ 60 लाख रुपए जप्त..वाहन में सवार 04 व्यक्ति हिरासत में… पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंपा…

IMG-20250920-WA0373.jpg

बड़ी खबर:- महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से 06 करोड़ 60 लाख रुपए जप्त..वाहन में सवार 04 व्यक्ति हिरासत में… पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंपा…

भिलाई नगर 20 सितंबर 2025:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज प्रातः महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं रकम  के संबंध में वाहन में सवार 04 लोगों ने कोई कागजात पेश नहीं कर पाए इस रकम के साथ चार व्यक्ति सवार थे,,,

रकम बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु दे दी गई है। महाराष्ट्र पासिंग दोनों वाहन रायपुर से गुजरात जा रही थी।  वाहन क्रमांक MH 47 BZ 5957   MH 49 CL 5388 को  पुलिस ने सुबह 8:00 बजे आसपास कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद रोका वाहन तलाशी लेने पर रकम बरामद हुए पुलिस ने कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम दिया।


scroll to top