सेल स्थापना दिवस पर रन फॉर सेल का आयोजन, 5 किमी दौड़ को संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं सेल बोर्ड नई दिल्ली के स्वतंत्र निदेशकगण ने झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

IMG_20240124_201547.jpg

भिलाईनगर 24 जनवरी 2024:- सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2024 को प्रातः 8 बजे से जयंती स्टेडियम, में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भाग लेने हेतु 2000 से भी अधिक  की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया था।

रन फॉर सेल को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी एवं स्वतंत्र निदेशक श्री कन्हैया सारदा ने सेल की झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार,।

कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) श्री सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सेल स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि आज हम सब के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। सिर्फ तीन संयंत्रों से शुरुवात करके आज हम कई संयंत्रों के साथ विश्व भर में ख्याति प्राप्त करने वाले देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी चुके हैं।  

इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारियों (सेवानिवृत्त) ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में पुरुष समूह के विजेता में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम श्री आशुतोष कुमार बिंद (C58, श्रेणी स, बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक) (टाइमिंग-14 मिनट 38’97 सेकण्ड) तथा महिला समूह के विजेता में सुश्री शीतल कुशवाहा (G19, श्रेणी ब, कक्षा सातवीं से बारहवीं) को बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-19 मिनट 02’91 सेकण्ड) का ख़िताब मिला। गौरतलब है सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

सेल स्थापना दिवस 5 कि.मी. दौड़ के अन्य श्रेणीयों के अंतिम परिणाम इस प्रकार है: कक्षा छठी तक के बालक वर्ग में पीयूष सेन, शिवदीप कुमार रॉय तथा भावेश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में उर्बी, कोहिनूर एवं बरखा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में मो. वाशिम, अभिषेक कुमार एवं उदय राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालिका वर्ग में नेहा, स्निग्धा एवं अफसा एहमद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में शुभाष, दीपक कुर्रे एवं अमित साहू क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

बारहवीं से 45 वर्ष के बालिका – महिला वर्ग में छविता दिल्लीवार, प्रतिभा सिंह एवं कुलेश्वरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग गंगेश्वर, सुरेश एवं एल आर आदिल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे

 46 से 60 साल के बीच की महिला वर्ग सावित्री, अनीता एवं इंदिरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में देवधर राम ठाकुर, टेकराम साहू एवं मोहन लाल देशमुख क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी महिला वर्ग में लक्षन मांडवी, अल्का शर्मा एवं उषा नेताम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

रन फॉर सेल प्रतियोगिता के पूर्ण होने पर इसके पुरस्कार वितरण समारोह में, संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा,

 कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) श्री सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुप्रियों सेन द्वारा एवं प्रतियोगिता का समन्वयन श्री अनिरुद्ध द्वारा किया गया


scroll to top