भिलाई नगर 04 जुलाई 2023:- सेक्टर 6 सड़क 13 क्वार्टर नंबर 4 आई, निवासी क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के आजीवन सदस्य अखिलेश सिंह 46 साल का आज सुबह 5: 30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे सुबह-सुबह नाइट ड्यूटी में थे 5:00 बजे के करीब उन्हें छाती में दर्द उठा उन्होंने तत्काल अपने मित्र जितेंद्र सिंह को फोन करके अपनी आपबीती बताई
जब तक जितेंद्र उनके कार्यस्थल पर पहुंचता वह बेहोश हो चुके थे एंबुलेंस में तत्काल उन्हें लेकर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले के मूलनिवासी अखिलेश सिंह स्वर्गीय अवधेश सिंह के सबसे छोटे पुत्र थे मिलनसार हंसमुख चेहरा अखिलेश सिंह के निधन से उनके जानने पहचानने वाले चिर परिचित उनके रिश्तेदार परिजन शोक में है किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से अखिलेश सिंह का निधन हो गया
उनका अंतिम संस्कार 5 जुलाई को दोपहर 03 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा, वे अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह (मुंबई), अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ( प्रतापगढ़), श्रीमती सुषमा सिंह के छोटे भाई, श्रीमती कंचन सिंह के पति, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह के साले व अभिषेक सिंह के मामा थे, क्षत्रिय कल्याण सेवा भिलाई नगर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है!