श्रीमती किशोरी पंडा का दुखद निधन…. रामनगर मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार… शहर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा, अरुण पंडा, अनिल पंडा, रघु पंडा एवं अजीत पंडा की मां थी…

भिलाई नगर 27 अगस्त 2025:- सेक्टर 6, सड़क एवेन्यू ई, मकान नंबर 7 एफ, निवासी श्रीमती किशोरी पंडा धर्मपत्नी स्वर्गीय एकादशी पंडा का आज सुबह 5:00 के करीब निधन हो गया वे 88 साल की थी उनका अंतिम संस्कार आज ही बुधवार को दोपहर में रामनगर मुक्तिधाम में किया गया।

स्वर्गीय किशोरी पंडा शहर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा, अरुण पंडा,अनिल पंडा, रघु पंडा, एवं अजीत पंडा की मां थी।
श्रीमती किशोरी पंडा के निधन पर समाजवादी राष्ट्रीय नेता रघु ठाकुर ने दूरभाष पर अशोक पंडा से चर्चा करते हुए गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है।

न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्रीमती किशोरी पंडा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
Steel city on line परिवार ने भी श्रीमती किशोरी पंडा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है




