रायपुर 24 फरवरी 2023 । वरिष्ठ पत्रकार अनल प्रकाश शुक्ला का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। श्री शुक्ला लंबे समय तक दैनिक नवभारत में सहसंपादक, सिटी चीफ के पद पर कार्य करने के बाद संपादक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे विप्र समाज में लगातार सक्रिय थे। श्री शुक्ला रायपुर प्रेस क्लब के 1985 से 1988 तक अध्यक्ष भी रहे।
श्री शुक्ला का निधन छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। सरल, सहज स्वभाव के धनी श्री शुक्ला पत्रकारों के बीच अनल भैया के नाम से लोकप्रिय रहे।
मुख्यमंत्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार अनल प्रकाश शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया कहा- स्व. शुक्ल छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के प्रकाश स्तंभ थे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार अनल प्रकाश शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्व. शुक्ल छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के प्रकाश स्तंभ थे। आने वाली पीढ़ियां उनके कृतित्व और व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त करती रहेंगी। बघेल ने स्व. शुक्ल के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अनल प्रकाश शुक्ला के दुखद निधन पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर मिश्र, बाबूलाल शर्मा, आसिफ इकबाल, प्रकाश शर्मा, तहसीन जैदी, मुकेश सिंह , राजेश मिश्रा,ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है भिलाई दुर्ग के पत्रकारों ने भी अनल प्रकाश शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी