साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने निकाली पोषण जागरूकता रैली लोगों को किया जागरूक….

IMG-20220924-WA0205.jpg

भिलाई नगर 25 सितंबर 2022:! साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर भिलाई नगर रेलवे स्टेशन बस्ती तक आयोजित की गई।

स्वयंसेवकों के द्वारा बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई एवं उन्हें बताया कि स्वस्थ आहार स्वस्थ शरीर के लिये अति आवस्यक है। छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने हेतु भी छात्रों ने लोगों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष स्वयंसेवको के द्वारा सितंबर माह में गोद ग्राम एवं महाविद्यालय के आस-पास की बस्तियों में पोषण संबंधी विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्वयंसेवकों के द्वारा पोषण जागरूकता रैली में नारे लगाये गए कि “जब बच्चों का होगा पौष्टिक खानपान, तभी तो बच्चे ऊँचा करेंगे भारत का नाम” ।


कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन, प्राध्यापकों, वरिष्ठ स्वयंसेवकों कु. दीक्षिता बीएससी अंतिम वर्ष, कु. खुशी सिन्हा बीएससी द्वितीय वर्ष, डिगेश बीएससी द्वितीय वर्ष एवं समस्त स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top