पीजीडीसीए कोर्स के लिए इस्पात नगरी का साई महाविद्यालय छात्रों की पहली पसंद , 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन….

IMG-20230709-WA0668.jpg

भिलाई नगर 09 जुलाई 2023:- साई महाविद्यालय , सेक्टर 6, भिलाई (कॉलेज कोड 337) पीजीडीसीए कोर्स के लिए पिछले कई वर्षों से छात्रों की पहली पसंद रहा है। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी , दुर्ग के अंतर्गत पिछले कई वर्षों में पीजीडीसीए में सर्वाधिक छात्र साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में प्रवेशित होते रहे हैं।

इसका मुख्य कारण कॉलेज के द्वारा प्रैक्टिकल पर अधिक महत्व देना, कॉलेज में उपलब्ध 400 से अधिक कंप्यूटर होना जिनमे एक छात्र एक कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल की सुविधा एवं अति अनुभवी शिक्षकों का होना है। पीजीडीसीए के छात्रों को साई कॉलेज के द्वारा कोर्स के अलावा कई अन्य कोर्स भी निःशुल्क करवाए जाते हैं।


साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने जानकारी दी कि कॉलेज का पीजीडीसीए का 2022 का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा था। डायरेक्टर , साई कॉलेज के अनुसार अच्छी पढ़ाई, प्रैक्टिकल पर अधिक ध्यान देना और अच्छी लैब और लाइब्रेरी की सुविधा मुख्य कारण है जिसकी वजह से साई कॉलेज पीजीडीसीए के लिए छात्रों की पहली पसंद है।


साई कॉलेज में प्रवेश के लिए कॉलेज द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7880201027 जारी किया गया है, जिस पर छात्र संपर्क कर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


scroll to top