साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में नए छात्रों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित 

WhatsApp-Image-2022-08-20-at-9.39.57-PM-1-1.jpeg

भिलाई नगर। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु  महाविद्यालय के सुविधाओं एवं प्राध्यापकों से परिचय करने के उद्देश्य से इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर हरमीत सिंह सचदेव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी के द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। डायरेक्टर हरीश सिंह सचदेव  छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए एवं छात्रों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।

डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह  के द्वारा छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विविध कोर्स एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही विविध विषयों के प्राध्यापकों से परिचय कराया । तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी के द्वारा छात्रों को जानकारी दिया गया की महाविद्यालय अपने प्रारंभ काल से ही छात्र हित मे कार्य करता रहा है। आगे भी छात्रों के मूलभूत सुविधाओं हेतु सदैव कार्य करता रहेगा। प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को बताया की किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे सीधे प्राचार्य, डिप्टी डायरेक्टर या डायरेक्टर से बात कर सकते हैं और अपनी असुविधा के संबंध में जानकारी दे सकते हैं उन्हें होने वाले असुविधाओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन द्वारा यह आश्वस्त किया गया की सभी विद्यार्थियों को समस्त मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी जो आपके सिलेबस तथा एक्स्ट्रा करिकुलम के अंतर्गत आता है।


scroll to top