विश्व एड्स दिवस:साई महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब, एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी, के संयुक्त तत्वाधान में निबंध – पोस्टर प्रतियोगिता, एड्स जागरूकता रैली का आयोजन…

IMG_20221201_203442.jpg

भिलाई नगर 01 दिसम्बर 2022:! आज 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर साईं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देशबंधु तिवारी के द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इससे बचना अति आवश्यक है इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा और युवा पीढ़ी अगर चाहे तो संपूर्ण समाज को इस गंभीर बीमारी से बचा सकती है और लोगों को जागरूक कर सकती है।

तत्पश्चात प्राचार्य के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए वापस कॉलेज कैंपस में समाप्त हुई। कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा
बीएसएफ के जवानों, वरिष्ठ नागरिकों एवं राहगीरों को रोक कर रेड रिबन लगाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया गयाl


कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार, डॉ दामिनी विश्वकर्मा, डॉ रचना नेगी एवं कुमारी सरिता मारकंडे के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त उपर्युक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।


संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top