भिलाईनगर 10 नवंबर 2023 :- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 30 सितंबर, 2023 १ को समाप्त हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (H1) और दूसरी तिमाही (Q2) के लिए आज अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही और दूसरी तिमाही में उत्पादन और बिक्रय में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय की मात्रा में क्रमश: 9.7% और 17.4% की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह, सेल ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुक़ाबले, मौजूदा वित्त 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय की मात्रा में क्रमशः 11.6% और 13.3% की बढ़ोत्तरी हासिल की है।
बाज़ार में कीमतों में गिरावट के बावजूद भी कंपनी की अपनी उत्पादन बढ़ाने के लगातार प्रयासों की रणनीति ने वित्तीय प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। कंपनी डी- कार्बोनाइजेशन प्रयासों के अलावा क्षमता उपयोग , मूल्य संवर्धन और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।