SAIL ने वित्त वर्ष 2023- 24 के पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित की ….

IMG_20230214_204012.jpg

नई दिल्ली 11 अगस्त 2023:- सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं।

कंपनी ने मौजूदा तिमाही के दौरान उत्पादन और विक्रय में अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023- 24 की पहली तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय मात्रा में क्रमश: 8% और 23% की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के उत्पादन में वृद्दि के बावजूद, स्टील की कीमतों में गिरावट के चलते, कंपनी ने कारोबार (टर्नओवर) में 1% की वृद्धि हासिल की है। कोकिंग कोयले की कीमतों की स्थिरता और देश में स्टील की खपत में लगातार बढ़ोत्तरी कारण बाजार के सकारात्मक रुख से आगे चलकर कंपनी का लाभ या मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है।

कंपनी मीडयम टर्म में लाभप्रदता लाभप्रदता बढ़ाने बढ़ाने के लिए debottlenecking करने की दिशा में काम कर रही है और इसके साथ ही दक्षता सुधार परियोजनाएं भी अपना रही है।


scroll to top