सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” का शुभारंभ किया इस्पात बिरादरी ने महात्मा गांधी को 154 वीं जयंती के पूर्व स्वंच्छांजलि अर्पित की

IMG_20231001_203518.jpg

भिलाईनगर 1 अक्टूबर 2023:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक “स्वच्छता ही सेवा” स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए एक जन आंदोलन को तेज करके स्वच्छता के मुद्दों, प्रथाओं और  ‘स्वच्छ भारत – क्लीन इंडिया’ के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना है। भारत सरकार की स्वच्छ भारत पहल के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने नगर सेवाएं विभाग, सी एस आर विभाग, खदान विभाग, संयंत्र बिरादरी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 01 अक्टूबर, 2023 को महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाने के एक दिन पूर्व नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर क्षेत्र में  मुख्य रूप से “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर 9 सी एस आर विभाग द्वारा देवबलौदा चरोदा में, दिल्ली राजहरा खदान क्षेत्र में राजहरा बाबा के मंदिर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत की।

इस्पात नगरी भिलाई में इस अवसर पर इस्पात बिरादरी के सदस्यों, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, संयंत्र कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई गई।

सिविक सेंटर भिलाई में स्वच्छता ही सेवा

नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर, भिलाई में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन नगर सेवाएं विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस अवसर झाड़ू लगा कर सफाई और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करते अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामाग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सक अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) श्री एम रवीन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री डी एन करन एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती निशा सोनी भी उपस्थित थीं। इसके अलावा मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं और सीएसआर) श्री जे वाई सपकाले और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संयंत्र के कार्मिक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मार्गदर्शन में सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया और नेहरू आप गैलरी के सामने के परिसर की सफाई की। इसी कड़ी में श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वच्छता दूत, स्वच्छता वीर और डेंगू वीर, इन तीन श्रेणियों में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने टाउनशिप में स्वच्छता बनाए रखने और डेंगू रोकथाम अभियान में उनके योगदान के लिए नगर सेवाएं विभाग और सभी सफाई कर्मियों को बधाई दी और कहा कि ‘स्वच्छांरांजलि’ या स्वच्छता की श्रद्धांजलि शायद सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है, जिसे हम हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कल उनकी जयंती पर दे सकते हैं। ये कहते हुए सभी सफाई कर्मियों और डेंगू वीर कर्मियों के साथ निदेशक प्रभारी सहित सभी कार्यपालक निदेशक और उच्च प्रबंधन ने सिविक सेंटर में झाड़ू लगा कर महात्मा गांधी को स्वच्छारांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में अपशिष्ट निपटान की प्रक्रिया में, कचरे को सूखे और गीले कचरे में अलग अलग करना सफाई कर्मियों के एक चुनौती है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कचरे को स्पष्ट रूप से अलग करें, ताकि स्वच्छता कर्मियों का बोझ कम हो सके जो हमारे कचरे का निपटान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएलआरएम सेंटर में हम गीले कचरे को अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरक में और प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक दानों में परिवर्तित करके अपने कचरे का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करते हैं, जिसका उपयोग हमारे कोक ओवन को ईंधन देने के लिए किया जाता है। श्री दासगुप्ता ने आयोजकों और इस्पात बिरादरी के लोगों से विशेष रूप से आगामी त्योहारों के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और कचरे को अलग करने की अपील की।

अपने स्वागत भाषण में श्री जे वाई सपकाले ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का टीएसडी कई परिसरों और इमारतों के साथ-साथ टाउनशिप के 30,000 हजार घरों और 3, 500 दुकानों की सफाई की देखभाल करता है। हमारे 42 ई-रिक्शा और वाहन एसएलआरएम सेंटर में उचित निपटान के लिए टाउनशिप से कचरा इकट्ठा करते हैं और अलग करते हैं। इसलिए हमें उस सफाई टीम का सहयोग करना चाहिए और कूड़े को अलग-अलग करके अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।

संयंत्र के एससीसीए विभाग से, श्री सुप्रियो सेन ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव ने धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सी एस आर विभाग ने चरोदा नगर पालिका के साथ मिलकर देवबलौदा चरोदा के शिव मंदिर परिसर के निकट और दिल्ली राजहरा में राजहरा बाबा मंदिर के निकट स्वच्छता अभियान चलाकर पखवाड़े की शुरुआत की है।

सेल उन दुर्लभ कंपनियों में से एक है, जो अपनी औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ टाउनशिप भी स्थापित करती है और उसका  रखरखाव करती है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा पर्यावरण के बेहतर रखरखाव के लिए समय-समय पर इसी तरह की स्वच्छता पहल और वृक्षारोपण का आयोजन किया जाता है।


scroll to top