SAIL. भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला को मिला एनएबीएल मान्यता

NABL-accreditation-to-RCL.jpg

भिलाई नगर 29 अगस्त 2022:! सेल के गौरव में वृद्धि करते हुए बीएसपी ने एक और उपलब्धि हासिल की। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) ने संयंत्र की उत्पाद परीक्षण प्रयोगशालाओं को रासायनिक और यांत्रिक परीक्षण के वर्ग में एनएबीएल मान्यता प्रदान की है। 29 अगस्त-2022 को आरसीएल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक औपचारिक समारोह में, इस अवसर पर उपस्थित सेल-भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इस महती सफलता और उपलब्धि पर भिलाई बिरादरी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सीजीएम (गुणवत्ता और एसएमएस-3), संदीप कुमार कर के नेतृत्व में बिना किसी बाहरी सलाहकार को शामिल किए इस सफलता को प्राप्त करने के लिए आरसीएल टीम द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

उत्पाद परीक्षण प्रयोगशालाओं के एनएबीएल मान्यता के साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र अब भारत में उन कुछ एकीकृत इस्पात संयंत्रों में से एक है, जिनके पास इन-हाउस परीक्षण प्रयोगशालाओं को यह मान्यता प्राप्त हुई है।

यह न केवल भिलाई इस्पात संयंत्र की व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ाएगा बल्कि ग्राहकों के विश्वास और संतुष्टि में भी वृद्धि करेगा।

उल्लेखनीय है कि एनएबीएल मान्यता, आईएसओ/आईईसी-17025-2017 प्रयोगशाला मानक, एक प्रयोगशाला के उच्च स्तर की पारदर्शिता और अनुपालन क्षमता को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है।

इस उपलब्धि का श्रेय श्री संदीप कुमार कर, मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता और एसएमएस-3)के नेतृत्व में आरसीएल बिरादरी की टीम को जाता है। इस टीम के अहम सदस्य हैं श्री आलोक गोयल (क्वालिटी मैनेजर-एनएबीएल), श्री आर सुधीर (सेक्शन इंचार्ज एनटीएल-2), सुश्री सत्या देवी (सेक्शन इंचार्ज- सीसीएल एंड मेटलोग्राफी), सुश्री विनीता वर्मा (तकनीकी प्रबंधक-एमटीएल 2), सुश्री अनीता तिर्की (तकनीकी प्रबंधक-सीसीएल और मेटलोग्राफी), सुश्री ऋचा अवस्थी (की-ड्राइवर-एनएबीएल), श्री ए वी मनोज, श्री एस एस आर सी मूर्ति, सुश्री सुरैया एस कादर, श्री पवन कुमार, श्री जाहिद खान, सुश्री डी श्वेता, श्री सी पी प्रदीप, सुश्री लीना वराठे और श्री मोहन वर्मा।



scroll to top