सेल चेयरमैन सोमा मंडल पीईएसबी की सदस्य नियुक्त… सेल में चल रहे अटकलों का बाजार थामा… रिटायरमेंट के बाद संभालेंगे नई जिम्मेदारी…

IMG_20230228_140713.jpg

भिलाई नगर 28 फरवरी 2023। सेल चेयरमैन सोमा मंडल सेवानिवृत्त के उपरांत पीईएसबी के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी। केंद्रीय सरकार ने सोमा मंडल के चयन पर मुहर लगाते हुए विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है, सेल चेयरमैन अप्रैल में सेवानिवृत्त सरकार की ओर से आदेश जारी होने कब पत्र सोशल मीडिया में वायरल होते ही सोमा मंडल को लेकर चल रहे हैं अटकलों का बाजार थम सा गया है चर्चाएं थी कि शोभा मंडल को सेल चेयरमैन के पद पर एक्सटेंशन मिल सकता है इस हवा को केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के उपरांत थम सा गया है ,सेल चेयरमैन के लिए जल्द ही साक्षात्कार होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

केंद्रीय सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव रमेश चंद्र झा के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्त समिति ने सेल के अध्यक्ष सोमा मंडल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के सदस्य(पीईएसबी) के रूप में नियुक्त किया है नियुक्ति की तारीख से 3 वर्ष की अवधि के लिए उनका कार्यकाल होगा सोमा मंडल का चयन मंत्रिमंडल के नियुक्त समिति द्वारा सर्वसम्मति से किया गया है आज इससे का विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है

सेल चेयरमैन के पद से 30 अप्रैल को रिटायरमेंट हो रही, सोमा मंडल का पालन पोषण उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर जिले मध्यम वर्गीय परिवार मैं हुआ है इनके पिता कृषि अर्थशास्त्री थे सोमा मंडल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान राउरकेला से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की वर्ष 2014 में नाल्को में निर्देशक वाणिज्य का पद संभाला, सोमा मंडल को धातु उद्योग में 35 से अधिक वर्षों का अच्छा खासा अनुभव है

मार्च 2017 में सोमा मंडल सेल में शामिल हुई मार्च 2021 में केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन सार्वजनिक उद्यमों के स्थाई सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया सोमा मंडल सेल के इतिहास की पहली महिला चेयरमैन होगी जो पूरा कार्यकाल करने जा रही है। ज्ञातव्य हो कि सोमा मंडल ने अनिल कुमार चौधरी से सेल चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया था


scroll to top