सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने सेफी के स्वर्ण जयंती का लोगों तथा वेबसाइट का किया उद्घाटन….

IMG-20230430-WA0548.jpg

दिल्ली 30 अप्रैल 2023: नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल द्वारा सेफी के “स्वर्ण जयंती लोगो“ जारी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सेफी के नए वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। सेफी के वेबसाइट में सेफी के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही इससे संबद्ध विभिन्न आफिसर्स एसोसिएशन को भी स्थान दिया गया है।

विदित इस्पात मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत उपक्रमों सेल, आर.आई.एन.एल., मेकॉन, एन.एम.डी.सी., नगरनार इस्पात संयंत्र आदि में कार्यरत अधिकारियों का संगठन है जिसके 20000 से अधिक सदस्य है। सेफी अपने सेवा के 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण यात्रा को यादगार बनाने हेतु सेफी, चेयरमेन श्री एन.के. बंछोर के नेतृत्व में सेफी के पदाधिकारियों ने दिल्ली के सेल कारपोरेट आफिस में सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल के मुख्य आथित्य में सेफी के स्वर्ण जयंती लोगो तथा वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल सहित डायरेक्टर (कामर्शियल) वी.एस. चक्रवर्ती, डायरेक्टर (वित्त) ए.के. तुलसीयानी, डायरेक्टर (पर्सनल) के.के. सिंह, डायरेक्टर (टेक्निकल, प्रोजेक्ट एवं रॉ मटेरियल) ए.के. सिंह, सेफी की ओर से सेफी चेयरमेन एन.के. बंछोर व सेफी महासचिव श्री अबकाश मलिक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में सेफी ने सेल चेयरमेन श्रीमती सोमा मंडल के सेल को नई ऊंचाई देने में उनके दीर्घकालिक योगदान को रेखांकित करते हुए स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।


scroll to top