भिलाई नगर 24 जनवरी 2023: सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को प्रात 8 बजे से जयंती स्टेडियम, में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां तय की गई है। इस प्रतियोगिता में श्रेणी ए में कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी बी में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के, श्रेणी सी में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी डी में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी ई में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) ने शिरकत की। इस दौड़ में भाग लेने हेतु सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए।
रन फाॅर सेल को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम .रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप तथा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती निशा सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के विजेता में शामिल हैं पुरुष समूह में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम श्री जयवंत दुग्गा (टाइमिंग-18 मिनट 43-49 सेकण्ड ) को मिला, जबकि सुश्री रिम्पल साव को महिला ग्रुप में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-20 मिनट 47-19 सेकण्ड) मिला।
सेल स्थापना दिवस 5 कि.मी. दौड़ के अंतिम परिणाम इस प्रकार है
बेस्ट क्लॉकिंग टाइम मेल ग्रुप के विजेता है – जयवंत दुग्गा (टाइमिंग-18 : 43.49) बेस्ट क्लॉकिंग टाइम फीमेल ग्रुप के विजेता है – सुश्री रिम्पल साव (टाइमिंग-20 : 47.19)
कक्षा छठी तक के बालक वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. तोलमोल बाग2. गौरव भारती 3. शिवदीप कुमार रॉय| कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. रजनी उरांव 2. उर्वी सोनाय 3. आरती पटेल |कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. टी साइमन 2. संजय कुमार 3. विकास बेरकर|कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालिका वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. के वंशिका 2. आशा 3. अंजलि कुमारी
|कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. नंद कुमार 2. एम विक्की 3. भोला राम|बारहवीं से 45 वर्ष के बालिका – महिला वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. आरती 2. लक्ष्मी 3. पुष्पा| 46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. श्री गंगेश्वर 2. श्री सुरेश कुमार 3. श्री एल आर आदिल |46 से 60 साल के बीच की महिला वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. श्रीमती अर्चना केदार 2. श्रीमती द्रौपदी निर्मल 3. श्रीमती चंद्रमुखी तारम |भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. श्री देवधर राम ठाकुर 2. श्री मोहनलाल देशमुख 3. श्री जे.आर. प्रधान | भूतपूर्व कर्मचारी महिला वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 1. श्रीमती राम बाई मंडावी 2. श्रीमती कोकिला प्रसाद 3. श्रीमती लच्छन मांडे |