वैश्विक उपस्थिति को सुदृढ़ करने हेतु सेल ने दुबई में कार्यालय का उद्घाटन किया

नई दिल्ली 3 जुलाई 2025:- भारत की अग्रणी इस्पात उत्पादक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दुबई में अपने प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय मध्य पूर्व में सेल का पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय है, जो कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति का अहम हिस्सा है।

इस कार्यालय का उद्घाटन भारत सरकार के इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत सतीश कुमार शिवन, सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी, इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव वी. के. त्रिपाठी, तथा सेल, इस्पात मंत्रालय, एनएमडीसी और मेकॉन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

दुबई स्थित यह नया कार्यालय सेल के लिए एक रणनीतिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जो इस्पात निर्यात को प्रोत्साहित करने, उद्योग से संबंधों को मजबूत करने और भारत-अमीरात व्यापार संबंधों को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। दुबई की निवेश अनुकूल नीति और मध्य पूर्व तथा उत्तरी अफ्रीका (मेना) क्षेत्र के लिए प्रवेशद्वार के रूप में इसकी भूमिका, सेल को नवोदित वैश्विक बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने का सुअवसर प्रदान करेगी।






