सेल इंटर प्लांट्स क्रिकेट चैंपियनशिप: बीएसपी सेमीफाइनल में, भद्रावती और सेलम ने भी जीत दर्ज की…

IMG-20251112-WA0912.jpg


सेल इंटर प्लांट्स क्रिकेट चैंपियनशिप: में बीएसपी सेमीफाइनल में, भद्रावती और सेलम ने भी जीत दर्ज की

भिलाई नगर 13 नवंबर 2025:- सेक्टर-10 स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में, घरेलू टीम भिलाई इस्पात संयंत्र ने असाधारण ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सेल-दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) को 99 रनों से हराकर अपने पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की।


कप्तान श्री अनिल सिंह के नेतृत्व और कोच श्री राजा बनर्जी के प्रशिक्षण में, बीएसपी टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन का स्कोर बनाया। श्री सुदीप सिंह ने 77 रनों की मैच विजयी पारी खेली, जबकि श्री आर. वेंकटेश ने 37 रन, श्री के. राजगोपालन ने 30 रन और श्री सुवेंदु ने 18 रन जोड़े। श्री वीरेंद्र (15), श्री अर्जुन त्यागी (नाबाद 12) और श्री मधु इक्का (नाबाद 6) ने सहायक पारियां खेलीं।
दुर्गापुर की ओर से श्री भास्कर ने तीन और श्री विकास ने दो विकेट लिए। जवाब में दुर्गापुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन पर ही सिमट गई। श्री बिस्वजीत राय ने 26 रन बनाए और श्री अमित 25 रन बनाकर नाबाद रहे। बीएसपी की गेंदबाजी बेहद प्रभावशाली रही, सुरेश सोनपिपारे ने चार विकेट लिए वहीं अर्जुन त्यागी ने एक-एक विकेट लेकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।


इस बीच, सेक्टर-1 स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड पर सेल-भद्रावती स्टील प्लांट (वीआईएसएल) ने रोचक मुकाबले में सेल-कॉर्पोरेट ऑफिस की टीम को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कॉर्पोरेट ऑफिस की टीम 78 रन पर आउट हो गई। टीम के कप्तान श्री सचिदानंद ने

17 रन बनाए, जबकि श्री प्रशांत ने 13 रन जोड़े।
भद्रावती की ओर से गेंदबाज श्री योगेश और श्री अनिल कुमार बेहद प्रभावी साबित हुए। उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए और अनुशासित गेंदबाजी से कॉर्पोरेट ऑफिस की बल्लेबाजी को ूगिरा दिया।
जवाब में, भद्रावती ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 79 रन बना लिए। श्री श्रीनिवास ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि कप्तान श्री राघवेंद्र ने 14 रन जोड़कर जीत सुनिश्चित की। कॉर्पोरेट ऑफिस की ओर से श्री प्रतीक ने दो विकेट लिए।


सेक्टर-10 स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एक अन्य मैच में सेल-सेलम स्टील प्लांट ने सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (एसआरयू) को 70 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, सेलम ने 3 विकेट पर 204 रन बनाए। श्री प्रदीप कुमार ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें श्री ए. सेल्वा कुमार ने 61 रनों का अच्छा साथ दिया।
एसआरयू के लिए गेंदबाज श्री विशाल अग्रवाल और श्री दीपक चौधरी ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।


चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए, एसआरयू 6 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। श्री लोकेश पात्रे 48 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि श्री विशाल अग्रवाल ने 24 रन जोड़े। सेलम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कप्तान श्री एस. निवास और श्री सुरेश कुमार ने किया, दोनों ने दो-दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

12 नवंबर 2025 को हुए मैचों में अंपायर  संतोष सोनी,  राणा प्रताप सिंह, हरप्रीत सिंह,  कुशल वर्मा और  अशोक रिगरी ने अंपायरिंग की, जबकि स्कोरिंग का दायित्व  संतोष ठाकुर,  विनोद देवघरे,  आकाश गुप्ता और  आयुष ठाकुर ने संभाला।


scroll to top