सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के इस वर्ष हेतु सेल मेडिक्लेम परिपत्र जारी…. नरेंद्र कुमार बंछोर..

IMG_20230129_182600.jpg

भिलाई नगर 08 जुलाई 2023:- सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के इस वर्ष हेतु सेल मेडिक्लेम परिपत्र जारी सेफी चेयरमेन श्री एन.के.बंछोर ने बताया कि सेल के पिछले वर्ष किए गए मेडिक्लेम की अवधि 10 जुलाई को समाप्त हो रही है। अतः सेवानिवृत्त इस्पात बिरादरी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेल प्रबंधन से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए इस वर्ष हेतु मेडिक्लेम परिपत्र शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया था। सेल प्रबंधन के द्वारा इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके भुगतान की विधि हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जाएंगे।


आई.पी.डी. क्लेम 8 लाख रूपये
विदित हो कि सेल मेडिक्लेम में वर्तमान योजना में आई.पी.डी. क्लेम की सीमा प्रति सदस्य 4 लाख रूपये है जिसमंे क्लबिंग करने की सुविधा प्रदान करते हुए दोनों में से कोई एक सदस्य 8 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकता है।


ओपीडी कवरेज
वर्तमान योजना में ओपीडी कवरेज की सीमा 70 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रति सदस्य 4000 रूपये होगी, इसी प्रकार 70 वर्ष से 79 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रति सदस्य 8000 रूपये होगी तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रति सदस्य 16000 रूपये होगी। जिसमंे क्लबिंग करने की सुविधा नहीं होगी।


80 वर्ष से अधिक आयु वाले कार्मिकों को मात्र 100 रू. में सेल मेडिक्लेम विगत वर्ष सेफी ने मांग किया था कि वे सेवानिवृत्त कार्मिक जिनकी आयु 75 वर्ष या अधिक हो उन्हें सेल मेडिक्लेम बिना शुल्क के प्रदान किया जाये। इस मांग को स्वीकारते हुए सेल प्रबंधन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कार्मिकों को 100 रू. टोकन राशि पर सेल मेडिक्लेम प्रदान करने का निर्णय लिया था जिसे इस वर्ष भी यथावत रखा गया है।


सेल मेडिक्लेम के वर्ष 2023-24 हेतु नवीनीकरण की दर
सेल मेडिक्लेम के वर्ष 2023-24 हेतु जारी परिपत्र के अनुरूप मेडिक्लेम की निर्धारित दर 70 वर्ष के नीचे आयु वर्ग के लिए 7505/- रूपये प्रति सदस्य तथा 70 से 80 वर्ष आयु वर्ग के लिए 5045/- रूपये प्रति सदस्य तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 100/-रूपये प्रति सदस्य होगा।


सेफी चेयरमेन श्री एन.के. बंछोर ने इन निर्णयों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी के वर्तमान उत्थान में हमारे पूर्व कार्मिकों का भी योगदान रहा है। सेफी द्वारा इन सेवानिवृत्त कार्मिकों के मेडिक्लेम योजना में और अधिक सुधार की मांग रखी गयी है।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’


scroll to top