SEFI और OA-BSP की मांग पर नवीनीकरण के लिए SAIL मेडिक्लेम पोर्टल आज 17 अगस्त से फिर खुला….

IMG_20230817_123611.jpg

भिलाई नगर 17 अगस्त 2023 :- SEFI और OA-BSP की मांग पर नवीनीकरण के लिए SAIL मेडिक्लेम पोर्टल आज 17.08.2023 से फिर खुला.

SEFI के अध्यक्ष और अध्यक्ष OA-BSP नरेंद्र कुमार बंछोर ने 11.08.2023 को अपने पत्र में SAIL मेडिक्लेम पोर्टल को फिर से खोलने का अनुरोध किया था। अब उनके अनुरोध पर SAIL मेडिक्लेम SBI COLLECT पोर्टल आज खुलेगा और 25.08.2023 को बंद होगा.

पहले सेल मेडिक्लेम की अंतिम तिथि 10.08.2023 थी। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले कई वृद्ध कर्मचारी वर्ष 2003-24 के लिए सेल मेडिक्लेम भरने में असफल रहे। अब वे आवेदन कर सकते हैं.

इसको देखते हुए स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया- SEFI और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन – BSP OA की मांग पर नवीनीकरण के लिए SAIL मेडिक्लेम पोर्टल 17 अगस्त से फिर खुलेगा। 25 अगस्त तक आखिरी तारीख तय की गई है। इसलिए इस योजना का लाभ आप लाभ उठाना चाहते हैं तो तत्काल आवेदन कीजिए।

SEFI के चेयरमैन और OA BSP के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने 11 अगस्त को अपने पत्र में SAIL मेडिक्लेम पोर्टल को फिर से खोलने का अनुरोध किया था। अब उनके अनुरोध पर SAIL मेडिक्लेम SBI COLLECT पोर्टल दोबारा खोला जा रहा है, जो 25 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा।

पहले सेल मेडिक्लेम की अंतिम तिथि 10.08.2023 था। ४० वर्ष से अधिक आयु वाले कई वृद्ध कर्मचारी वर्ष 2003-24 के लिए सेल मेडिक्लेम भरने में असफल रहे । अब वे आवेदन कर सकते हैं।

80 वर्ष से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी कुछ समस्याओं के कारण पॉलिसी में नवीनीकरण नहीं करा सके। इसलिए SEFI ने अनुरोध किया था कि SAIL मेडिक्लेम पॉलिसी की अंतिम तिथि कम से कम एक सप्ताह बढ़ाई जाए।

70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम प्रति 7505 है, जबकि 70-80 वर्ष की आयु वर्ग के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम प्रति सदस्य 5045 है। इसी तरह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को नवीकरण प्रीमियम के रूप में प्रति सदस्य केवल 100 का भुगतान करना होगा।


scroll to top