SAIL NEWS BREAKING : सेल चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते ही अमरेंदु प्रकाश को लगा तगड़ा झटका….RSP निर्देशक को लेकर जारी पहला आदेश ही रद्द…

IMG_20230604_004439.jpg

राउरकेला 3 जून 2023 : आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक का मिला बीएसएल डीआई का चार्ज सेल चैयरमेन अमरेंदु प्रकाश का आदेश केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने किया रद्द चर्चा का बाजार गर्म चैयरमेन बनने के बाद पहला आदेश मंत्रालय ने किया चैयरमेन ने बीएसएल के ईडी विरेंद्र कुमार तिवारी को लगातार मंत्रालय को शिकायत मिलने के बाद चैयरमेन के आदेश को कर दिया रद्द दिया था बीएसएल के डीआई का चार्ज

राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी (DI)का अतिरिक्त प्रभार 2 जुन को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय (steel ministry) ने सौंप दिया है। इस संबंध में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। मंत्रालय के आदेश के बाद बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी रह चुके सेल चैयरमेन अमरेंदु प्रकाश के उस आदेश को भी रद्द कर दिया है जिसमें उन्होंने 1 जुन को दिल्ली रवाना होने से पहले बीएसएल की ईडी वर्क्स विरेंद्र कुमार तिवारी को बीएसएल के निदेशक प्रभारी का कार्यभार सौंपा था। सेल चैयरमेन के आदेश रद्द किए जाने के बाद बोकारो स्टील प्लांट ही नहीं बल्कि पूरे सेल में इस बात की चर्चा गर्म है आखिरकर अमरेंदु प्रकाश ने निदेशक प्रभारी का पद ईडी रैंक के अधिकारी को कैसे सौंप दिया। नई दिल्ली (New delhi) में सेल चैयरमेन का पदभार संभालने के पहले ही दिन अमरेंदु प्रकाश को झटका लगा है। बोकारो स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स रहते हुए अतानु भौमिक ने कई भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की थी। लेकिन उनके राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी चुने जाने के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। (Bokaro)

बीएसएल में ईडी वर्क्स की संभाल चुके हैं जिम्मेवारी बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में ईडी वर्क्स व ईडी ऑपरेशन के रूप में अतानु भौमिक ने 26 अक्टूबर 2019 को कार्यभार संभाला था। इस दौरान उनके कार्यों की चर्चा पूरे प्लांट में होती रही। इसी बीच 17 दिसंबर 2021 को पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के रूप में उनकी नियुक्ति कर दी। इस दौरान उन्होंने राउरकेला में चिकित्सा व्यवस्था लेकर अन्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार किया है। जिस कारण बोकारोवासियों को उम्मीद है कि वे निश्चित रूप से बोकारो में कुछ ही दिनों के लिए नगर सेवा भवन सहित अन्य स्थानों भ्रष्टाचारियों का सफाया करने में कामयाब होंगे।


scroll to top