भिलाई नगर 5 फरवरी 2023 :! सेल में कार्यरत व सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए ईपीएफ-95 के विकल्प हेतु सेल पोर्टल किया प्रारंभ सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सेल के इस कदम को सकारात्मक पहल बताया सेल प्रबंधन के द्वारा 04 फरवरी 2023 को ईपीएस-95 के बढ़े हुए पेंशन के विषय में ईपीएफओ के आदेश के अनुरूप कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों जो बढ़े हुए पेंशन के लिए योग्य है, आदेश जारी किया गया है।
विदित हो कि सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 04 नवंबर 2022 को पारित आदेश के अनुसार कामिकों को अपने वास्तवितक वेतन के आधार पर पेशन प्राप्त करने का विकल्प प्रदान किया है। सेफी के द्वारा एनसीओए के संयुक्त मंच से इस विषय पर विगत कुछ वर्षों से प्रयास जारी था जिसके परिणाम स्वरूप यह आशानुकुल नतीजा प्राप्त हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश व ईपीएफओ के आदेश के पश्चात सेफी पुनः सेल प्रबंधन से समुचित तैयारी प्रारंभ करने का आग्रह कर रही थी। इस संबंध में सेल प्रबंधन के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार कार्मिक निम्न लिंक पर जाकर ईपीएस-95 के संबंध में अपने कुल देय राशि की गणना देख सकते हैं। इस हेतु लाग इन पेन नंबर तथा पासवर्ड जन्मतिथि होगी
इंटरनेट लिंक :-http://223.31.174.136/epfo_sail/login.aspx
इंटरानेट लिंक:-http:/10.139.0.30/epfo_sail/login.aspx
सेफी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस आदेश के अनुपालन से जहां हमारे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन राशि प्राप्त होने का मार्ग प्रशस्त होगा वहीं वर्तमान कार्मिकों को एक सुरक्षित भविष्य प्राप्त होगा। इस संदर्भ में ईपीएफओ द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह प्रक्रिया संचालित होगी।