संत ज्ञानेश्वर माऊली. तीन दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव 21 नवंबर से सेक्टर 1 भिलाई में ,श्रीसंत सेवा समिति भिलाई और नागपुर का आयोजन……

IMG-20221120-WA0795.jpg

भिलाई नगर 20 नवंबर 2022:! हरि ओम श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली समाधि सो ह ला प्रतिवर्ष श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली पुण्यतिथि महोत्सव ह भ पा गुरुवर सहजानंद महाराज पुण्यतिथि श्री संत सेवा समिति भिलाई एवं नागपुर सहयोग कार्यक्रम तीन दिवस आयोजन कार्यस्थल विजय श्रावण माहूर कर निवास सेक्टर वन सड़क नंबर दो ब्लॉक 4A मैं आयोजन किया जा रहा है

21 नवंबर 2022 सुबह 9:00 बजे पूजन कार्य पंचपदी भजन रात्रि 5:00 बजे से 7:00 बजे तक हरीपाठ 7:30 से 9:00 बजे तक भजन कीर्तन 22 नवंबर 2022 सुबह 9:00 से 10:00 तक पंचपदी भजन सुबह 10:00 से 1:00 तक समाधि सोहला कीर्तन श्री तुकाराम गावडे मुंबई दोपहर प्रसाद वितरण रात्रि 6:00 से 8:00 बजे तक पालकी शोभायात्रा 23 नवंबर 2022 सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक गोपाल काला भजन कीर्तन गुरुवर सहजानंद महाराज नागपुर पुण्यतिथी निमित्त कीर्तन श्री तुकाराम गावडे मुंबई महाप्रसाद वितरण दोपहर में किया जाएगा

रात्रि प्रक्षाल पूजा सभी भक्तों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग का लाभ ले यह जानकारी श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली भक्त प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने दी


scroll to top