भिलाई नगर 23 नवंबर 2022 श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली संजीवन समाधि सोहला श्री विजय श्रावण माहुरकर के निवास मैं मनाया गया 22 तारीख प्रातः पंचपदी भजन आरंभ किया गया श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज प्रतिमा जल अभिषेक पुष्प माला अभिषेक किया गया मुंबई कीर्तनकार श्री तुकाराम गांव डे मुंबई भजन कीर्तन प्रवचन किया गया श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज जीवन चरित्र और उनके किए गए कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज की कथा और शिवाजी रायगढ़ छत्रपति शिवाजी जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी श्री संत ज्ञानेश्वर माऊली भक्तों ने मिताली पालकी शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए संत ज्ञानेश्वर महाराज की जय हो जय कार हो ज्ञानोबा माऊली तुकाराम नाम स्मरण करते हुए सभी भक्तों ने आशीर्वाद लिया
इसके उपरांत पूजा आरती प्रसाद महाप्रसाद का वितरण किया गयाभजन कीर्तन कार श्री तुकाराम गावडे मुंबई नंदू वरलीकर शंकर पावडे मुंबई श्री विजय माहुरकर प्रशांत शिरसागर श्रावण माहुरकर राजेश माहुरकर मधुकर इ गले गुरुदेव पर ते की रामा राव जी काले श्रीखंडे गोपाल श्रीखंडे उपग् डे गुरुजी शिरके,एम् के पाटिल,विजय माहूरकर,ज्योति माहूरकर,राजेश माहूरकर,लता माहूरकर, कैलाश धाडसे, लिलाबाई वानखेडे रश्मीताई नागपूर प्रशांत शिरसागर उषा शिरसागर रुद्र शिरसागर पियुष शिरसागर गुणवंत राव हम द पूरे सभी भक्तजन श्रद्धालु उपस्थित थेगोपाल काला दहीहंडी बाल गोपाल राघव उपाध्याय नागपुर श्री कृष्ण बालक के द्वारा दहीहंडी तोड़ी गई जय-जय श्री कृष्ण भगवान की जय हो राधे राधे श्याम से मिला दे गोपालकाला दही पोहा फल अनार जाम अचार मीठा खट्टा दही मिलाकर विशेष प्रसाद गोपाल काला बनाए जाता है