खेतिहर समाज से निकलकर मेरिट में आये साक्षी सिरमौर, दुर्गा वर्मा, यशवंत पारकर, आर्य कश्यप,….. भावना साहू एवं रिया साहू को अगासदिया प्रतिभा सम्मान डॉ. खूबचंद बघेल जयंती 19 जुलाई को प्रदान किया जायेगा…..

IMG_20240513_200009.jpg

भिलाई नगर 13 मई  2024 :- खेतिहर समाज से निकलकर मेरिट में आये साक्षी सिरमौर, दुर्गा वर्मा, यशवंत पारकर, आर्य कश्यप,….. भावना साहू एवं रिया साहू को अगासदिया प्रतिभा सम्मान डॉ. खूबचंद बघेल जयंती 19 जुलाई को प्रदान किया जायेगा

सी.आई.एस.सी.ई. बारहवीं बोर्ड मेेें परीक्षा में साक्षी सिरमौर ने 97.50 अंक लेकर इतिहास बना दिया है । साक्षी वेदव्रत सिरमौर और नम्रता सिरमौर की प्रतिभाशाली बेटी है । वह मनवा कूर्मि समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय राजकुमार सिरमौर की पौत्री है । अगासदिया परिवार ने साक्षी एवं प्रतिभाशील बच्चों की की उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई देते हुए तय किया है कि 19 जुलाई को डॉ. खूबचंद बघेल के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ के छः मेरिट होल्डर प्रतिभाओं को अगासदिया के समारोह में प्रतिभा सम्मान प्रदान किया जायेगा ।


ये सभी बच्चे दुर्ग जिले के हैं । रायपुर जिले की साक्षी सिरमौर के पिता भी दुर्ग जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं । उनका ननिहाल दुर्ग जिले के असनारा गांव में है । उनकी पढ़ाई लिखाई भी दुर्ग में हुई । भिलाई में संचालित अगासदिया संस्थान के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा ने महकाकला गांव पहुंचकर दसवीं में मेरिट में स्थान बनाने वाली दुर्गारानी वर्मा को सम्मानित किया । इस अवसर पर शिक्षाविद् श्रीमती स्मिता वर्मा, श्रीमती यमुनोत्री वर्मा, खुशबू एवं नीतिश के साथ ही दुर्गारानी की माँ श्रीमती खोमिन बाई, बहन राधारानी तथा भाई लीलाराम वर्मा उपस्थित थे । ग्रामीणों के बीच दुर्गादेवी वर्मा को छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना अरपा पैरी के धार से सज्जित स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, डॉ. खूबचंद बघेल की जीवनी सम्मान स्वरूप दिया गया ।
शिक्षाविद् श्रीमती स्मिता वर्मा ने नगद राशि देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रतिभाशाली दुर्गारानी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है इसलिए बॉयलॉजी लेकर आगे पढ़ेगी । साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जो हिम्मत नहीं हारता उसका हर सपना पूरा होता है । पाटन क्षेत्र विशिष्ट क्षेत्र है जहाँ के गांवों में दो कुलपति, मुख्यमंत्री, मंत्री, सासंद, समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चर्चित शिक्षा शास्त्री, कलाकार निकले ।


दुर्गादेवी वर्मा के पिता के पास सिर्फ एक एकड़ जमीन थी । पिछले वर्ष ठीक इसी दिन 12 मई को वे परलोक सिधार गए । दुर्गा की हिम्मती माता ने घर सम्हाला । बच्चे मेधावी हैं । दुर्गादेवी वर्मा ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त कर यश अर्जित किया है । दुर्गा ने सम्मान के अवसर पर साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा को बताया कि आपकी कहानी मरिया हमारे दसवीं हिन्दी में कोर्स में है । हिन्दी में भी मुझे बहुत अच्छे अंक मिले हैं आगे मैं बॉयलाजी लेकर पढ़ूंगी ताकि मैं डॉक्टर बन सकूं । परदेशीराम वर्मा ने भी उसे बताया कि 1965 मेें बॉयलाजी ही लेकर मैंने भी हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रथम क्षेणी में उत्तीर्ण किया । तुम तो मेरिट होल्डर हो । इसीलिए गर्व महसूस कर हम महकाकला की मिट्टी को प्रणाम करने आए हैं । यह भी मेरे लिए संतोष और गर्व की बात है कि बच्चे हमारी लिखी कहानियां पढ़ रहे हैं । लेखक के लिए यह सबसे बड़ा सम्मान है ।


अगासदिया परिवार की ओर से श्रीमती यमुनोत्री वर्मा, नीतिश एवं खुशबु ने भी उपहार दिया । दुर्गारानी का भाई बी.एस.सी. कर एक निजी संस्थान में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं । बहन राधारानी बॉयलॉजी लेकर अच्छे अंकों से बारहवीं उत्तीर्ण कर अब नीट की तैयारी कर रही है । पूरे पाटन क्षेत्र में दुर्गा की उपलब्धि पर गर्व का भाव है । गांव में घुसते ही हर कोई गर्व से उसके घर का पता देता है ।
19 जुलाई को साक्षी सिरमौर सहित दुर्ग जिले से दसवीं बोर्ड में मेरिट में आए पाँच प्रतिभाओं और प्रतिभाशाली बच्चों को अगासदिया द्वारा सम्मानित किया जायेगा । उनमें साक्षी सिरमौर, दुर्गा वर्मा, यशवंत कुमार पारकर, आर्य कश्यप, भावना साहू, रिया साहू है ।  इन्हें खूबचंद बघेल जयंती 19 जुलाई को विशिष्ट अगासदिया प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया जायेगा ।


scroll to top