सक्ती 02 जून 2024:- बढ़ती गर्मी मे जँहा लगातार तापमान बढ़ रहा ह ऐसी स्थिति मे हिट स्ट्रोक से कई लोगो की जान जा रही इसमें सबसे ज़्यदा प्रभाव ड्राइवरो, कुली, मजदूरों ,फल बेचने वाले, रोड मे छोटे व्यवसाय करने वाले, एवं पुलिस के कर्मचारी है।
जो इस तापमान मे भी फिल्ड मे लगातार ड्यूटी कर रहे ह ऐसे स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला के पहल मे पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को मानवीय पहल करते हुए अपने थाना स्टॉफ, कुली, मजदूरों, रोड किनारे छोटे व्यवसाय करने वालो जो इस गर्मी के सीधे प्रभाव मे आ रहे हैं।
उन्हे गर्मी से बचने हेतु आवश्यक समझाइस देते हुए ग्लूकोस,विटामिन C, गमछा, ORS, चस्मा, पानी वितरण थाना स्टॉफ एवं आम लोगो मे करने दिशा निर्देश दिया गया तथा ट्रांसपोटरों को ड्राइवर खलासी आदि के लिए ORS ग्लूकोस प्रदाय करने राइस मिलरो, क्रेशर संचालको , प्लांट संचालित करने वालो को मजदूरों और ड्राइवारो के लिए सामग्री एवं उचित व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।