सक्ती पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..सक्ती पुलिस नववर्ष- 2025 के अवसर पर सभी से आग्रह करती है कि :-

IMG-20241230-WA1598.jpg

सक्ती 30 दिसंबर 2024:- सक्ति पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने नव वर्ष 2025 के उपलक्ष में आम जनमानस के लिए सक्ति पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी किया है कि आम जनमानस….

सक्ती पुलिस की नववर्ष हेतु अपील //-◼️सक्ती पुलिस नववर्ष- 2025 के अवसर पर सभी से आग्रह करती है कि :-

शराब पीकर वाहन न चलायें ऐसा करते पाये जाने से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
मोटरसायकल पर 02 से अधिक व्यक्ति सवारी न करें, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट व चार पहिया वाहन सीटबेल्ट का उपयोग करें।
18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देंवे, अन्यथा वाहन चालक के साथ – साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


किसी प्रकार की स्टंटबाजी न करें एवं सड़कों पर केक न कटें।
सार्वजनिक स्थानों पर चाकू या तलवार से केक काटकर वीडियों बनाकर सोशल मीड़िया में पोस्ट करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डी.जे. का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। साउण्ड सिस्टम का उपयोग कम आवाज में करें अन्यथा कोलाहल अधिनियम के तहत संचालक व प्रायोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
हुडदंग कर लोकशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जा जायेगी।

आपातकालिन स्थिति में कंट्रोल रूम सक्ती 94971-89615 अथवा डायल 112 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क कर सकते है।
नव वर्ष का रंग- सुरक्षित मनायें अपनों के संग
(सक्ती पुलिस)


scroll to top