भिलाई नगर 26 फरवरी 2024 :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक सीएएफ जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम राम आशीष यादव पिता श्याम राज यादव ( 49 वर्ष ) है। वे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी हैं। वहीं उनका परिवार भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-2 सड़क 03 क्वार्टर नंबर 32ई में रहता है। बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से शहीद जवान की पार्थिव शरीर को दोपहर 12बजे भिलाई लाकर सलामी दी गई। फिर अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव काया को लेकर परिजन उत्तर प्रदेश के बलिया रवाना हुए। इससे पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल,विधायक रिकेश सेन , ललित चंद्राकर ,गजेंद्र यादव महापौर नीरज पाल भिलाई शहर जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा नेता प्रतिपक्ष भोज राम सिंन्हा, श्री राम जन्मोत्सव युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय, धर्मेंद्र यादव ने सेक्टर 2 पहुंचकर शहीद के पार्थिव काया पर पुष्प चक्र अर्पित किया।
जानकारी के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिग के लिए निकली थी। इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्विंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। घटना के बाद मौके पर सर्चिग जारी है। शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे।
वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से भिलाई लाया गया। जयंती स्टेडियम हैलीपेड पर आईजी दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग, आईजी सीएएफ बीएल ध्रुव, एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, महापौर नीरज पाल व कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को सलामी दी। वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ विधायक रिकेश सेन व कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी सेक्टर 2 निवास में आकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया। कुछ देर बाद परिजन शहीद राम आशीष के पार्थिव काया को लेकर अंतिम संस्कार के लिए सड़क मार्ग से बलिया उत्तरप्रदेश रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे। इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान का पैर आ गया। जिससे जोर का धमका हुआ। जवान को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने वालों में तुलसी साहू हरिश सिंह, शरद मिश्रा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा नेता ,प्रतिपक्ष भोज राम सिंन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,, एकांश बंछोर ,राजेश चौधरी, साधना सिंह, सेवन ठाकुर, बेचन राम यादव, राजू यादव ,बृजेंद्र सिंह, आशीष अग्रवाल, सहित भारी संख्या में भिलाई वासी उपस्थित थे।
गृह मंत्री ने दी शहीद जवान को श्रद्धांजली परिजनों से मुलाकात कर, ढाढ़स बंधाया
–शहीद का पार्थिव देह गृह ग्राम जिला बलिया रवाना अंतिम संस्कार गृह ग्राम असनवार में होगा
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होने शहीद जवान के भिलाई स्थित निवास गृह में शहीद राम आशीष की धर्मपत्नि श्रीमती मंजू यादव और पुत्र उपेन्द्र, हर्ष और लाल यादव से मुलाकात कर इस दुखद घटना पर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव सहयोग कर भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिवस बीजापुर जिले में गस्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। उनका पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे चापर विमान से भिलाई लाया गया। भिलाई सेक्टर 2 स्थित निवास में परिजनों एवं पड़ोसियों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया।
यहां पर प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेंन्द्र यादव , रिकेश सेन, एवं नागरिकगण तथा आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला महापौर नीरज पाल, एवं अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव देह पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी। तत्पश्चात् शहीद जवान श्री राम आशीष का पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम असनवार जिला बलिया उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया। शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।