भिलाई नगर 30 अगस्त 2023:-श्रावन मास के महीनें में जगह-जगह भगवान शिव का रुद्राभिषेक, तो कहीं विशेष अनुष्ठान हो रहे है। इसी कड़ी में संकट मोचन हनुमान मन्दिर के प्रांगण में बाल मुकुन्देश्वर महादेव का पूजन अर्चन एवं रुद्राभिषेक 02 माह से लगातार अनवरत दंग सें चल रहा था जिसे आज श्रद्धालुओं द्वारा आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी के मंत्र उच्चारण व मार्गदर्शन में पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर हजारों लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया कैंम्प 01 संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित बाल मुकुन्देश्वर महादेव मंदिर में अंतिम सोमवार को महा रुद्राभिषेक के पश्चात आज बुधवार को पूर्णाहुति एवं महाभोग भंडारे का आयोजन आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर महाभोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
उल्लेखनीय है कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में आचार्य पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी द्वारा सावन माह की शुरुआत से ही आज तक निशुल्क रुद्राभिषेक में लगभग 1900 से अधिक लोगों ने भाग लेकर प्रतिदिन पूजा अर्चना कर महा आरती का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु प्रस्थान करते हैं आचार्य पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी द्वारा सावन माह के प्रथम दिन से ही प्रतिदिन श्रद्धालुओं को निशुल्क रुद्राभिषेक करवाया जाता है
इस धार्मिक कार्य में भिलाई दुर्ग के अलावा रायपुर महासमुंद राजनांदगांव बेमेतरा साजा धमतरी बलोदा बाजार राजनांदगांव कबीरधाम बालोद से भक्तों का आने का ताता लगा रहता है मंदिर में प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत्र पाठ, महामृत्युंजय मंत्र जाप एवं रुद्र सूक्त अभिषेक किया जाता है।