भिलाई नगर। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक केंद्र एवं राज्य सरकार के आह्वाहन पर राष्ट्रीय झंडे को फहराने के नियमो में संशोधन करते हुए निर्धारित समय के लिए अपने अपने घरो ,कार्यालयों ,प्रतिष्ठानों में फहराने की अनुमति दी गई थी। शपथ फाउंडेशन की टीम ने 16 अगस्त से ही एक मुहीम चलाते हुए भिलाई दुर्ग के शहरों में घूम घूम कर लोगो को राष्ट्रिय ध्वज को सम्मान के साथ उतारकर रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है व् करवाया भी जा रहा है दूसरी और शपथ फाउंडेशन द्वारा फेसबुक एवं सोशल मिडिया के माध्यम द्वारा भी शपथ के सम्मानीय सदस्यों एवं शहर के सेलिब्रिटियों द्वारा जनता को आग्रह कर एवं वीडियो बनाकर समझाइश दी जा रही है इस हेतु सदस्यों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी सूचित कर ठोस कदम हेतु निवेदन किया है।
शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने शहर के लोगो से विनम्र आग्रह किया है की राष्ट्रिय ध्वज की गरिमा एवं सम्मान के लिए राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ घरो ,प्रतिष्ठानों एवं वाहनों से उतारकर सुरक्षित रखे। इस पूरे मुहिम में शपथ फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर राजेश चौहान ,पूर्व सीएसपी वीरेंद्र सतपति ,अनिल शुक्ला ,अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य एवं शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं जनमानस में धर्मेंद्र यादव ,मुकेश चंद्राकर, आदित्य सिंह,शमशेर बहादुर कांचा, गुरनाम सिंह ,जहीर खान , रज्जन अकील खान, महेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सोनाली चक्रवर्ती, के के यादव ,कोमल धनेशर ,विकास जायसवाल शामिल होकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं।