सारनाथ एक्सप्रेस ब्रेकिंग: दिसंबर से फरवरी के मध्य 38 दिन रद्द रहेगी ट्रेन रेलवे ने बताया कोहरा की आशंका इन तिथियों पर बंद रहेगा परिचालन

IMG_20221125_112750.jpg

भिलाई नगर 25 नवंबर 2022:! दिसंबर 6 फरवरी के बीच उत्तर बिहार यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बढ़ाई दिक्कतें विवाह के सीजन में भारतीय रेलवे ने उत्तर बिहार को जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर ,जनवरी व फरवरी में 38 दिनों के लिए रद्द कर दी है आप और डाउन दोनों दिशाओं में अलग-अलग तिथियों में ट्रेन का परिचालन परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा इस संबंध में रेलवे ने उत्तर बिहार में बढ़ते हुए कोहरा को प्रमुख कारण बताया है रेलवे के अनुसार उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की वजह से दिसंबर से लेकर फरवरी के मध्य 38 दिन तक सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन विभिन्न तिथियों में बंद रहेगा….

सारनाथ एक्सप्रेस के बंद होने की वजह से उत्तर भारत जाने वाले अन्य ट्रेनों में टिकट को लेकर प्रेशर बढ़ गया है अभी से फरवरी की सीट कंफर्म हो गई है और वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना चालू हो गए हैं उत्तर भारत में दिसंबर से फरवरी के मध्य जिन्होंने 120 दिन पहले विवाह सीजन को देखते हुए टिकट बुक कराई थी वह हताश हो चुके हैं ऐसे यात्रियों का कहना है कि 90 दिनों में क्या उत्तर भारत में रेलवे को केवल 38 दिन ही कोहरा नजर आ रहा है यात्रियों के अनुसार कोरे की आर को लेते हुए रेलवे में ट्रेनों को जो दर्द किया है वह सही नहीं है इससे यात्रियों को आर्थिक रूप से अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा विवाह सीजन होने की वजह से उत्तर भारत जाने वाले यात्री इन तिथियों में अन्य साधनों से उत्तर बिहार जाने की कोशिश करेंगे जिससे उनकी आर्थिक भार बढ़ने की पूरी संभावना है रेलवे ने दुर्ग से छपरा छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को को दिसंबर जनवरी और फरवरी में 38 दिनों के लिए विभिन्न तिथियों में परिचालन बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है.

दुर्ग से छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंब15160 दिसंबर माह में 4,6,8 ,11,13,15,18,20-22 ,25 ,27 ,29 जनवरी में 1,3,5,8 ,10 ,12,15 ,17 ,19,22,24,26,29,31 फरवरी में 2,5,7,9 ,12,14,16 ,19,21,23 ,26,28,तारीख इसी प्रकार छपरा से दुर्ग चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस क्रमांक 15159 दिसंबर माह में 3,5,7,10,12,14,17,19,21 ,24 ,26,28 ,31,जनवरी में 2,4,7 ,9,11,14,15,18,21,23,25,28 ,और 30,फरवरी माह में 1,4,6 ,8 ,11,13,15,20,22, 25,और 27 तारीख रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने की वजह से उत्तर बिहार जाने वाली गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस नौतनवा सप्ताहिक एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है सारनाथ रद्द होने की वजह से इन तीनों में अधिक दबाव बन गया है इससे उत्तर प्रदेश बिहार जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा


scroll to top