सत्यम जींस व दूल्हे राजा शोरूम संचालक सहित चावल, थोक पटाखा, मेडिकल व्यवसायी और निगम ठेकेदार का महादेव सट्टा एप में संलिप्तता……
00 भिलाई के अलग-अलग इलाकों में तड़के शुरू हुई ईडी की छापामार कार्रवाई…00 ईडी ने कसा ऑनलाइन सटोरियों के करीबियों पर शिकंजा

IMG-20231016-WA0691.jpg

भिलाईनगर 16 अक्टूबर 2023:- आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस्पात नगरी भिलाई में ऑनलाइन सटोरियों के करीबियों पर शिकंजा करते हुए आधा दर्जन से अधिक स्थान पर दबिश की कार्यवाही इस समय जारी है प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ऑनलाइन सटोरियों के इस महा खेल में शामिल शहर के प्रमुख व्यवसाययों के बंगलो पर कार्यवाही इस समय जारी है प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह नेहरू नगर पूर्व भिलाई तीन पदम नगर बाबा दीप सिंह नगर थाना वैशाली नगर सुंदर नगर उत्सव भवन के समीप वैशाली नगर व्यवसाईयों के बंगले पर एड की कार्रवाई लगातार जारी है टीम ने बताया कि महादेव ऑनलाइन सत्ता अप से मिले इनपुट के आधार पर इन सभी शहर के सफेद पोश लोगों के यहां सुबह से कार्यवाही की जा रही है इन सभी के बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अच्छा खासा सफलता हासिल हुआ है…


ईडी ने कसा ऑनलाइन सटोरियों के करीबियों पर शिकंजा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर के करीबियों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह 6 बजे ईडी टीम भिलाई पहुंची। ईडी ने नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी के घर में छापा मारा। ईडी की टीम ने जहां छापा मारा है, उसमें विकास बत्रा बाबा दीपसिंह नगर निवासी सत्यम जींस, दूल्हे साहेब शॉप का संचालक, भरत रवानी ईओएस 205 वैशाली नगर, भारत मेडिकल स्टोर संचालक, सुरेश कुकरेजा चावल व्यापारी उत्सव भवन सुन्दर नगर, सुरेश ढिंगानी पदुम नगर पटाखा व्यापारी, सौरभ जायसवाल राजनांदगाव और नेहरू नगर में दीपक सावलानी शामिल है।

ईडी की टीम ने पदम नगर भिलाई तीन स्थित शहर के प्रमुख व्यवसाय पटाखे के थोक विक्रेता सुरेश धींगनी के बंगले पर दबिश दी इतना ही नहीं इनके संमधी चावल व्यवसायी सुरेश कुकरेजा मेडिकल व्यवसाय भरत रावलानी, सत्यम जींस एवं दूल्हा राजा के संचालक विकास बत्रा के निवास पर इस समय छापे की कार्यवाही लगातार जारी है इन व्यवसाईयों के आवास पर छापे की कार्रवाई से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है


दीपक सावलानी सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है। उसने सौरभ के साथ पार्टनरशिप में जूस फैक्ट्री का कारोबार शुरू किया। इसके बाद नेहरू नगर में चौपाटी खोली। जब सौरभ दुबई जाकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा तो वो खुद भी एक साल के लिए वहां गया।


एक साल दुबई में रहने के बाद दीपक भिलाई आ गया। बताया जा रहा है कि सौरभ की काली कमाई को यह इनवेस्ट करता है। इसके सौरभ से काफी करीबी संबंध होने के चलते ही ईडी की टीम ने इसके यहां छापेमारी की है दीपक सावलानी नगर निगम का एक बड़ा ठेकेदार है अब पिछले 15 वर्षों में नगर निगम में जितने भी झूला फिसल पट्टी कुर्सी बेंच लगा है सब सप्लाई दीपक द्वारा ही किया गया है .

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा गुर्गों के ठिकानों पर आज सुबह से ही ईडी के द्वारा छापेमारी की गई है। ईडी ने अब से कुछ देर पहले नगर निगम में सफाई के बड़े ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी के अफसर के द्वारा संबंधितों के खिलाफ दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भिलाई तीन से लेकर के नेहरू नगर तक महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े गुर्गों के घरों पर आज सुबह-सुबह ईडी के अफसर ने छापेमारी की है। लगभग आधा दर्जन के करीब महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के घरों में ईडी के अफसर की जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी, गिरीश सावलानी राम ट्रेडर्स आकाशगंगा सुपेला ( दीपक सावलानी एवं गिरीश सावलानी एक ही घर में साथ में रहते हैं) भिलाई – 3 पदुमनगर स्थित फटाका व्यवसायी सुरेश धींगानी, चावल व्यवसाय सुंदर नगर उत्सव भवन के पास निवासी सुरेश कुकरेजा, भरत मेडिकल स्टोर सुपेला के भरत रावलानी, व्यवसायी विकास बत्रा दूल्हे राजा चौहान स्टेट के निवास बाबा दीप सिंह नगर के घर पर ईडी की टीम पहुंची है।


आपको बता दें कि नगर निगम भिलाई और रिसाली क्षेत्र के गार्डन में कुर्सियां और झूले सप्लाई करने के आलावा निगम के ठेकेदार दीपक सावलानी के भाई की आकाशगंगा सुपेला में इलेक्ट्रॉनिक शाप भी है।


scroll to top