BIG BREAKING :- चार्टर प्लेन, 120 करोड़ में वेडिंग प्लानर; महादेव ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर ने मित्तल और अंबानी को भी पीछे छोड़ा…..महादेव एप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दिए लगभग 200 करोड़ रुपए….
देखें वीडियो ” वेडिंग प्लानर को दिए 120 करोड़…..
00 सनी लियोन, नेहा कक्कड़ सहित बॉलीवुड के कईं सेलीब्रिटी ने शादी में दिया परफार्मेंस…..

IMG_20230916_173314.jpg

भिलाई नगर 16 सितंबर 2023 :- छत्तीसगढ़ की उद्योग नगरी भिलाई का सौरभ चंद्राकर भव्य शादी और ग्रैंड पार्टी देने के लिए स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की सूची में शामिल हो गया है। उसने शादी के लिए 120 करोड़ रुपये में वेडिंग प्लानर हायर किया था। उसे 42 करोड़ रुपये कैश दिए थे। उसने मेहमानों को लाने और वापस छोड़ने के लिए चार्टर प्लेन की भी व्यवस्था की थी। इस शादी में फिल्म जगत से भी कई मशहूर लोग पहुंचे थे। ऐसा अनुमान है कि इस शादी में 200 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए गए थे । हालांकि, अब वह ईडी की जद में आ चुका है। जांच एजेंसी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है।

मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाला सौरभ चंद्राकर और उसका साथी रवि उप्पल महादेव ऐप के प्रमोटर हैं। दोनों अपने दुबई स्थित मुख्यालय से व्यवस्थित तरीके से सट्टेबाजी सिंडिकेट चलाता हैं। इस साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के छठे सबसे बड़े शहर आरएके में चंद्राकर की शादी हुई। इसके लिए उसने अपने वेडिंग प्लानर को 120 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। परिवार के सदस्यों को नागपुर से लाने और बॉलीवुड से मशहूर हस्तियों को शादी में परफॉर्म करने के लिए लाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया था। ईडी ने कहा है कि सभी भुगतान हवाला के जरिए कैश में किया गया था।


ईडी ने कहा, “जब्त किए गए डिजिटल सबूतों के अनुसार, 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी योगेश पोपट की आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे। 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग नकद भुगतान करके की गई थी।”

पुलिस अधिकारियों पर भी आयेंगी आंच

महादेव ऐप सट्टेबाजी सिंडिकेट के खिलाफ ईडी ने रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई में 39 स्थानों पर तलाशी ली थी। ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बैठे कुछ अधिकारी एवं कुछ कर्मचारी पर आरोपियों को संरक्षण देने के लिए कथित तौर पर भारी रिश्वत लेने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शादी में शामिल हुए बड़े-बड़े स्टार

मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में सनी लियोन, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खबंदा, नुसरत भरूचा, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, अली असगर, एली अवराम, टाइगर श्रॉफ, कृष्णा अभिषेक और पुलकित को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाया था।

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई के पाश इलाके में जूस बेचा करता था।

ईडी के सूत्रों की मानें तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

इसी साल फरवरी में हुई अपनी शादी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।

पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।

महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप एक गेम ऐप है जिसे 30 सेंटर्स से ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं जहां बैटिंग अवैध है। शुक्रवार को ही रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।


scroll to top