भिलाई नगर 16 मार्च 2023: कोहका पटवारी कार्यालय में आईएएस एसडीएम दुर्ग लक्ष्मण तिवारी द्वारा अचानक दबिश दी गई निरीक्षण के दौरान ₹5 लाख 26000 से अधिक की राशि कार्यालय में मिलने पर पटवारी संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी कार्यालय में मिले 6 लाख रूपए प्राप्त राशि का स्त्रोत नहीं बता पाने पर पटवारी निलंबित कर दिया गया एसडीएम लक्ष्मण तिवारी की इस कार्यवाही की शहर में जमकर चर्चा है
लोग इसके लिए एसडीएम को साधुवाद भी कह रहे हैं कोहका के पटवारी को लेकर आम जनमानस में शिकायतों का जबरदस्त पुलिंदा था हर कोई कोहका पटवारी के कार्यों से हालाकान था इस कार्यालय में बिना रिश्वत दिए किसी भी व्यक्ति का कोई कार्य नहीं होता था कार्यालय में हमेशा दलालों का ही जमघट लगा रहता था कोई भी कार्य बिना दलाल के बिना ऊपरी रकम लिए पटवारी करने को तैयार नहीं था
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम लक्ष्मण तिवारी द्वारा शिकायत मिलने पर पटवारी हल्का नंबर 45, कोहका पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रूपए प्राप्त हुए। प्राप्त राशि के बारे में पूछे जाने पर पटवारी द्वारा प्राप्त राशि का स्त्रोत स्पष्ट नहीं किया गया। मामले की जांच कर एसडीएम दुर्ग तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिए।