व्यवसाय में दगाबाजी से 13 लाख हड़पने वाले दोस्त के खिलाफ अपराध दर्ज……
00 किराए में दिए ट्रक टेंकर का बकाया भुगतान मांगने पर दी धमकी…..

IMG_20230206_233808.jpg


भिलाई नगर 11 सितंबर 2023 :- वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ टैंकर सर्विसेज के संचालक को उसके साथी व्यवसायी एवं दोस्त चंदन ट्रांसपोर्ट न्यू खुर्सीपार के संचालक के द्वारा करीब 13 लाख रुपए हड़प लिए गए। इतना ही नहीं बकाया भुगतान मांगने पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। रिपोर्ट पर चंदन सिंह यादव के खिलाफ वैशाली नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।


वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हेमंत कुमार सोनी पिता स्व. जितेन्द्र कुमार सोनी, छ.ग. टैंकर सर्विसेस नामक संस्थान का संचालक है। उपरोक्त संस्थान में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किया जाता है माह जनवरी 2021 में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बाटम लोडिंग ट्रक टैंकर लगाने के लिए अतिरिक्त निविदा निकाली गई थी। उक्त निविदा में हेमंत सोनी के पुराने परिचित एवं मित्र चंदन सिंह यादव भाग लेना चाहता था, परंतु उसके पास बाटम लोडिंग ट्रक टैंकर नहीं थे। उक्त कारण से चंदन सिंह यादव द्वारा हेमंत कुमार सोनी को बाटम लोडिंग ट्रक टैंकर किराये पर देने का निवेदन किया तथा यह प्रस्ताव दिया कि किराये पर दिए गए ट्रक टैंकर का जो भी भाड़ा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड से प्राप्त होगा

उसमें से 3 प्रतिशत राशि वह स्वयं रखेगा तथा शेष राशि हर माह 15 तारीख को हेमंत के संस्थान के खाते में जमा कर देगा। हेमंत के द्वारा चंदन सिंह यादव का उपरोक्त प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। चंदन सिंह यादव से पुराना परिचय एवं मित्रता होने के कारण बगैर कोई लिखा-पढी किए हेमंत ने 3 बाटम लोडिंग ट्रक टैंकर क्रमांक सीजी 07/बीएम/5485, सीजी 07 / बीएम/5785 एवं सीजी 07/बीएम /6185 चंदन सिंह यादव को किराये पर दे दिए गए। चंदन सिंह यादव द्वारा भाड़े की राशि का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता था

तथा बिना बताए राशि का एक बड़ा भाग 12,98,312 रुपए अपने पास रखकर उक्त धन को हेमंत की कंपनी को भुगतान ना कर स्वयं के लिए उपयोग में लाकर हेमंत की कंपनी के साथ धोखाधडी करता था । विगत् 8 माह से चंदन सिंह यादव से रकम अदायगी की मांग की जा रही है जिस पर पहले चंदन सिंह यादव द्वारा रकम अदायगी का झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जाता रहा, परंतु राशि की अदायगी नहीं की गई। हेमंत द्वारा माह मई 2023 में चंदन सिंह यादव से व्यक्तिगत रूप से मिलकर रकम की मांग करने पर उसके द्वारा रकम अदायगी से इंकार कर दिया गया

तथा हेमंत एवं उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी एवं हेमंत को झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी गई। चंदन सिंह यादव द्वारा हेमंत और उसकी कंपनी के साथ बेईमानी करते हुए छल कपट कर कुल धनराशि 12,98,312 रुपए हड़प ली है। हेमंत कुमार सोनी की रिपोर्ट पर से आरोपी चंदन सिंह यादव के खिलाफ वैशाली नगर पुलिस के द्वारा भादवि की धारा 409, 420 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।


scroll to top