भिलाई इस्पात संयंत्र मर्चेंट मिल कर्मी सेक्टर 1 निवासी अजय कुमार रामटेके का सेक्टर 9 अस्पताल में निधन…. शनिवार 28 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार…

IMG-20241228-WA0888.jpg

भिलाई नगर 28 दिसंबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल कर्मी, सेक्टर 1 सड़क नंबर 2 ,क्वार्टर नंबर 16 ए, निवासी अजय कुमार रामटेके का आज सुबह इलाज के दौरान सेक्टर 9 चिकित्सालय के गहन चिकित्सा कक्ष में निधन हो गया,

वे 51 साल के थे, और काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे उनका अंतिम संस्कार शनिवार 28 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी व रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

स्वर्गीय अजय कुमार रामटेके श्रीमती संध्या रामटेक के पति, एहसास रामटेके, प्रियल रामटेके, प्रियांशी रामटेके के पिता थे


scroll to top