भिलाई नगर 27 सितंबर 2023 :- सेक्टर 1 सड़क 19 में विगत 18 वर्षों से निरंतर जारी गणेश पूजा का आयोजन कौमी एकता का अनूठा मिसाल है इस गणेशोत्सव उत्सव समिति में हिंदू के साथ-साथ सिख- इसाई अल्पसंख्यक समाज के लोग हर आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं 10 दिन तक चलने वाली इस उत्सव में प्रतिदिन भोग भंडारा का भव्य आयोजन होता है इस आयोजन में गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग, शासन प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जन प्रतिनिधि पार्षद ,महापौर, विधायक, भी परिवार के साथ आकर भोग ग्रहण करते हैं ।

इस आयोजन समिति के प्रमुख कर्ताधर्ता संरक्षक सेवानिवृत्त नगर पुलिस अधीक्षक समाजसेवी वीरेंद्र सतपथी Steel City online से चर्चा करते हुए बताया कि भिलाई दुर्ग नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इस गणेश उत्सव समिति में कौमी एकता का मिसाल देखने को मिलता है उनके अनुसार सेक्टर 1 सड़क 19 मे एकता गणेश समिति है जो विगत 18 वर्षो से निरंतर गणेश पूजा का आयोजन करते आ रही है इस समिति की खासीयत ये है कि यह पूरी तरह से कौमी एकता शैली से परिपूर्ण है जिस उद्देश्य को लेकर गणेश उत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ था


उसे उद्देश्य का सही मिसल इसी आयोजन समिति में देखने को मिलता है हर समाज और वर्ग के लोग आपस मे एक जूट होकर सेवा भावना से प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेते हैं गणेश मंडंप का पहला खम्बा सुनिल कुजुर गाडता है जो इसाई धर्म के मानने वाले हैं समिति को प्रथम चन्दा सलिम खान देता है जो मुसलमान है


पूजा में पहला पारत लखबीर सिंह के घर से आता है जो सिख्ख है गणेश पूजा में महिलाएं बच्चों का भरपुर सहयोग रहता है समिति द्वारा प्रतिदिन आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का काफी भव्य आयोजन होता है जिसमें समिति के लोग बढ चढ कर हिस्सा लेते हैं

विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी इस दौरान कार्यक्रम संपन्न होता है विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है आयोजन के प्रथम दिन से विसर्जन तक प्रतिदिन संस्था में भंडारा का भव्य आयोजन होता है प्रतिदिन लगभग 400 से 500 लोग भोग ग्रहण करते हैं आयोजक वीरेंद्र सतपति के अनुसार इस्पात नगरी में एकता गणेशोत्सव उत्सव समिति का श्रद्धालुओं के बीच एक अलग ही स्थान है।

