भिलाई नगर 2 अप्रैल 2023 : टाउनशिप को अवैध कब्जों से मुक्त कराने हेतु संयुक्त मोर्चा का गठन भिलाई को भयमुक्त बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा करेगा संघर्ष दादागिरी पूर्ण रवैये के साथ बीएसपी टाउनशिप में अवैध कब्जों के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं। भिलाई के इस भयपूर्ण माहौल को दूर करने हेतु बीएसपी के आफिसर्स एसोसिएशन के साथ-साथ बीएसपी के विभिन्न कर्मचारी संघ लामबंद होने लगे हैं।
कल हुई इस घटना ने भिलाई की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बहाल करने हेतु तथा टाउनशिप में व्याप्त भय को दूर करने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन सहित लगभग सभी श्रमिक संघों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है, जो भिलाई के कार्मिकों, अधिकारियों तथा नागरिकों को एक बेहतर भिलाई तथा एक सुरक्षित भिलाई तथा भयमुक्त भिलाई प्रदान करने हेतु संयुक्त रूप से भिलाई के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।
ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि सेक्टर 9 हनुमान मंदिर भिलाई का एक महत्त्वपूर्ण आस्था का केन्द्र रहा है। यह मंदिर भिलाई इस्पात संयंत्र के भूमि व परिसर में स्थित होने के कारण इसका सुचारू संचालन के लिए बीएसपी प्रबंधन का दखल आवश्यक हो गया है। जिससे इस मंदिर का अनुशासित संचालन तथा सुव्यवस्थित परिचालन की व्यवस्था की जा सके।
सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर भिलाई के हजारों परिवार तथा अस्पताल के मरीजों का तथा उनके परिजनों का आस्था का केन्द्र है। वर्तमान में इसके संचालन की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है और यहां पर आने वाले चढ़ावे से लेकर पुजारियों की नियुक्ति तथा उनके चरित्र सत्यापन आदि की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण मंदिर परिसर में निरंतर अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है।
ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से मांग की है कि सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सुचारू संचालन के लिए ट्रस्ट का निर्माण किया जाए इस ट्रस्ट में आफिसर्स एसोसिएशन, सेवानिवृत्त अधिकारी संघ, विभिन्न श्रम संघों के प्रतिनिधियों तथा भिलाई-दुर्ग पदस्थ राजपत्रिक अधिकारियों को शामिल कर मंदिर ट्रस्ट का गठन किया जाए।
इस संदर्भ में आज प्रगति भवन में संयुक्त मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई और भिलाई में हो रहे अवैध कब्जों, गुंडागर्दी तथा दादागिरी व दबंगई के खिलाफ लड़ने की संयुक्त रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में सेफी चेयरमेन व ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए के महासचिव परविन्दर सिंह, बी.एम.एस. के उप महासचिव प्रदीप पाल, उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक के महासचिव विनोद कुमार सोनी, एच.एम.एस. के महासचिव डी.के. सिंह, इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।