सेफी चेयरमैन ने की लीज ट्रांसफर केस और शेष राशि भुगतान पर बीएसपी प्रबंधन से चर्चा
00 नगर सेवाएं विभाग ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन
00 लीज डीड पंजीयन में ओए और सेफी अध्यक्ष बंछोर की रही अहम भूमिका

IMG-20230924-WA1069.jpg

भिलाईनगर 24 सितंबर 2023 :- नरेंद्र कुमार बंछोर ने ‘लीज ट्रांसफर केस’ तथा ‘लीज के शेष राशि भुगतान केस’ की लीज डीड रजिस्ट्री हेतु प्रबंधन से की चर्चा ओए-बीएसपी के हेल्पडेस्क से 1400 लीजधारकों ने ली सहायता अब तक 600 से अधिक लीज की रजिस्ट्री संपन्नऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भिलाई के लीजधारकों की आवश्यकताओं को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन से लीज ट्रांसफर केस’ तथा लीज के शेष राशि भुगतान केस’ की लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु विस्तृत चर्चा की है।

इस संदर्भ में बीएसपी के नगर सेवायें विभाग ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए इस प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है। इस प्रकार लीज डीड पंजीयन के द्वितीय चरण शीघ्र ही प्रारंभ होगा। नगर सेवायें विभाग द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। श्री बंछोर इस हेतु नगर सेवायें विभाग के सतत् चर्चा जारी रखे हुए हैं। विदित हो कि श्री बंछोर के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के 4500 लीज धारकों के लीज डीड का पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें ओए-बीएसपी तथा हाऊसलीज समन्वय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

श्री बंछोर के प्रयास से भिलाई के लीजधारकों हेतु प्रगति भवन में दो हेल्पडेस्क भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में भी प्रथम चरण के लीजधारक अपने लीड डीड रजिस्ट्रेशन हेतु इस हेल्प डेस्क का लाभ उठा रहे हैं। नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन के द्वारा 800 से अधिक लीज डीड की स्क्रुटनी संपन्न की जा चुकी है तथा 615 लीज डीड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। लीज डीड पंजीयन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के पदाधिकारी बीएसपी प्रबंधन एवं रजिस्ट्रार आफिस दुर्ग से निरंतर संपर्क कर निरंतर समन्वय किया जा रहा है।

विदित हो कि लीज डीड पंजीयन से संबंधित कार्य हेतु दो हेल्प डेस्क का संचालन प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में प्रतिदिन प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक किया जा रहा है। विदित हो कि लीज डीड रजिस्ट्रेशन का कार्य जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है जिस हेतु ओए-बीएसपी के द्वारा हेल्प डेस्क की सुविधा प्रारंभ किया गया जिसके माध्यम से 1410 से अधिक लीजधारकों का लीज डीड तैयार किया गया है।

वर्तमान में लीज डीड के पंजीयन में सर्वप्रथम ऐसे लीज धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है जो प्रथम आबंटी लीज धारक हैं तथा जिनके सभी दस्तावेज उपलब्ध एवं सही हैं। इनको पहले प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य वर्ग के लीजधारकों के लीज डीड पंजीयन की कार्यवाही हेतु श्री बंछोर द्वारा बीएसपी प्रबंधन से निरंतर चर्चा की जा रही है और इस वर्ग के लीजधारकों के लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।


scroll to top