सेफी चेयरमेन ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने बीएसपी के पूर्व कार्मिकों से सेल मेडिक्लेम का लाभ उठाने की अपील की…..
सेल मेडिक्लेम की अंतिम तिथि 10 अगस्त….
रजिस्ट्रेशन हेतु ओए करेगा सहयोग…..

IMG_20230807_213009.jpg

भिलाई नगर 7 अगस्त 2023 :- सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि सेल मेडिक्लेम पॉलिसी सेवानिवृत्त कार्मिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक जीवनदायिनी योजना साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेने हेतु सेवानिवृत्त कार्मिक 10 अगस्त 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

वर्तमान में यह योजना यह सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो रहा है। सेल प्रबंधन द्वारा सब्सिडी देते हुए सेवानिवृत्त कार्मिकों को न्यूनतम दर से मेडिक्लेम पालिसी उपलब्ध कराई है। अतः सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों से अनुरोध है कि इस महती योजना का लाभ उठायें।


ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सभी पूर्व कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना में आवश्यक रूप से लाभ उठाने हेतु शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। वर्तमान स्थिति में चिकित्सा सेवा की दरों एवं बीएसपी अस्पताल में सेवानिवृत्त कार्मिकों को रिफरल कराने हेतु यह अत्यंत उपयोगी योजना सिद्ध हो रही है।

ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री बंछोर ने बताया कि कार्मिकों को इस मेडिक्लेम योजना का लाभ उठाने तथा रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रगति भवन में खोले गये जनसेवा केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि सेल के सेवानिवृत्त कार्मिकों हेतु वर्ष 2023-24 के लिए सेल मेडिक्लेम योजना का परिपत्र जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत इस वर्ष मेडिक्लेम के नवीनीकरण हेतु प्रीमियम भुगतान की प्रक्रिया विगत माह जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है,

जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। इस योजना में पूर्व में छुटे हुए भूतपूर्व कार्मिकों को पुनः जुड़ने की सहुलियत दी गयी है तथा योजना को अत्यंत उचित प्रीमियम पर पूर्व कार्मिकों एवं उनके जीवनसाथी को प्रदान किया जा रहा है। ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं उनकी टीम के प्रयासों से विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को यह स्वास्थ्य बीमा मात्र 100 रूपये के प्रीमियम राशि पर प्रदान किया जा रहा है।


scroll to top