सेफी ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री से माइंस अधिकारियों हेतु विशेष भत्ता ’डासा’ को पुनः बहाल करने की रखी मांग…

IMG_20230521_222857.jpg

भिलाई नगर 21 मई 2023 : सेफी ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री से माइंस अधिकारियों हेतु विशेष भत्ता ’डासा’ को पुनः बहाल करने की रखी मांग सेफी ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया को माइंस अधिकारियों हेतु विशेष भत्ता ’डासा’ को पुनः बहाल करने हेतु पत्र लिखकर इस मुद्दे को शीघ्रातिशीघ्र सुलझाने का निवेदन किया है।


विदित हो कि 11 जून 2014 को सेल की खदानों को दुर्गम क्षेत्र घोषित कर सेल माइंस में कार्यरत कर्मचारियों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत विशेष भत्ते के रूप में दिया जा रहा था। जिसे वर्तमान में सेल में बंद कर दिया गया है। विदित हो कि तृतीय वेतन पुनरीक्षण समिति के प्रतिवेदन में बिन्दु संख्या 3.16.13/अप/ब में दुर्गम एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में सेवा के लिए समान प्रावधान जारी रखने की अनुशंसा की गई है।

इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी पिछले आदेशों के संदर्भ में विशेष भत्ता जारी रखा गया है। हाल ही में जारी एक आदेश में एफ.सं. 3(1)/2022-वित्त दिनांक 29 सितंबर 2022 के तहत सेल को दुर्गम क्षेत्र में सेवा के लिए मिलने वाले विशेष भत्ते पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। इस संदर्भ में सेफी चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में ओए बीएसपी प्रतिनिधि मंडल ने 16 मई 2023 को भिलाई निवास, भिलाई में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं 5 मई 2023 को इस्पात भवन भिलाई इस्पात संयंत्र में इस्पात सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा जी के समक्ष ‘डासा’ को लागू करने के समर्थन में विस्तृत चर्चा कर चुकें हैं।


सेफी चेयरमेन ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री को अवगत कराया कि सेल और एनएमडीसी की खानें अधिकांशतः दूरस्थ स्थान पर स्थित हैं और चिकित्सा, शिक्षा और टाउनशिप जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के साथ नक्सलवाद से प्रभावित हैं। वर्तमान में विशेष भत्ते बहाल नहीं होने के कारण खदानों में कार्यरत अधिकारी हतोत्साहित हैं। जिसका प्रभाव कंपनी के निष्पादन पर पड़ सकता है। अतः कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर बनाए रखने के लिए माइंस के अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु ’डासा’ अत्यंत आवश्यक है। अतः इसे पुनः बहाल करने की अपील की।


scroll to top