इस्पात नगरी में सेल्फी पाइंट बना आकर्षण केन्द्र,निदेशक प्रभारी, नगर निगम आयुक्त सहित अनेक ने सेल्फी ली…. मतदाता जागरूकता के लिए इस्पात नगरी में साइकिल रैली का आयोजन…

Selfie-Point-for-Voter-Awareness-5.jpeg

भिलाईनगर 01 नवंबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने मतदाता जागरूकता अभियान के विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इसके तहत इस्पात नगरी भिलाई में, इस्पात भवन, संयंत्र परिसर में संयंत्र भवन, सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी के समक्ष सेल्फी पाइंट बनाई गई है। यह सेल्फी पाइंट लोगों के लिए आकर्षण और सेल्फी लेने का केन्द्र बन गया है।

आज 01 नवम्बर को नगर निगम आयुक्त, रोहित व्यास, एसडीएम, दुर्ग जागेश्वर कौशल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी ने कला मंदिर स्थित सेल्फी पाइंट में बड़े रोचकता से सेल्फी ली।

इसी तरह 31 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास केन्द्र में रन फाॅर वोट के आयोजन के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ प्रमोद बिनायके, डाॅ कौशलेन्द्र ठाकुर, डाॅ राजीव पाॅल सहित अनेक अधिकारियों ने सेल्फी का आनंद उठाया था।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्हें विभिन्न माध्यमों से बार-बार जानकारी प्रदान की जा रही है कि 17 नवम्बर को सभी को अपने मतों का उपयोग करना है। सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे देश के विकास में अपना योगदान दें। मतदाताओं को समर्पित सेल्फी प्वाइंट, जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी व चुनाव प्रक्रिया में उनकी समावेशिता को प्रदर्शित करने व प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है।

मतदाता जागरूकता के लिए इस्पात नगरी में सायकल रैली का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, 01 नवम्बर 2023 को इस्पात नगरी, भिलाई में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक साइकल रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली सिविक सेंटर स्थित कलामंदिर से प्रारंभ होकर सेक्टर-9 अस्पताल में समाप्त हुई।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, रोहित व्यास, एसडीएम, दुर्ग जागेश्वर कौशल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) जे वाय सपकाले सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलामंदिर परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष इस रैली को नगर निगम आयुक्त, रोहित व्यास ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोहित व्यास और एसडीएम, दुर्ग जागेश्वर कौशल सहित सभी विशेष अतिथियों ने सेल्फी पाइंट के समक्ष जाकर सेल्फी ली।

इस अवसर पर रोहित व्यास ने उपस्थित नागरिकों और रैली में भाग लेने वाले सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों ने चुनावों की प्रक्रिया जारी है। हमारे जिले दुर्ग में 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि राष्ट्र और प्रदेश को अच्छी सरकार देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने मतों का उपयोग करें। आपके मत, मूल्यवान है।

हम सभी का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र के इस महाआयोजन में अपने वोट का उपयोग करें। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस्पात नगरी के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की सलाह दी।

इस रैली में इस्पात नगरी के नागरिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कार्मिक और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। दुर्ग जिले में अधिक संख्या में वोटिंग को सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन, नगर निगम और भिलाई इस्पात संयंत्र मिलकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास केन्द्र के समक्ष से एक रन फाॅर वोट रैली का आयोजन किया गया था और 01 नवम्बर को कला मंदिर से सायकल रैली का आयोजन किया गया।


scroll to top